Education Events Haridwar News Uttarakhand

चिल्ड्रन डे पर एम दी पब्लिक स्कूल चल रही खेल प्रतियोगिता के समापन पर हुए रंगारंग कार्यक्रम

हरिद्वार। आज 14 नवम्बर बाल दिवस के उपलक्ष्य में एम डी पब्लिक स्कूल, छोटी नहर कृष्णा नगर , कनखल हरिद्वार में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन व पुरुस्कार वितरण आयोजित हुआ , कार्यक्रम में बच्चों ने सुन्दर प्रस्तुती दी, अतिथि डॉ0 विशाल गर्ग ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए पं जवाहर लाल नेहरू के जीवन को प्रेरक बताया उन्होंने कहा पं नेहरू का बच्चों के प्रति अपना जन्मदिवस समर्पित करना ऐतिहासिक कार्य था। प्रधानध्यापिका आशा शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की बच्चे राष्ट्र की आत्मा होते हैं इसलिए बच्चों और उनके बचपन को सहेज कर रखना बहुत आवश्यक है , पार्षद प्रमेन्द्र सिंह गिल ने भगत सिंह के जीवन पर कई प्रसंग बच्चों को बताये, प्रशासक अमित शर्मा द्वारा सभी आगंतुकों का सम्मान किया गया , फैंसी ड्रेस में उपमन्यु , प्रियांशी , चेस में लव , कुबेर , लूडो में आराध्या , म्यूजिकल चेयर में त्रिशा , हैंड टाई में खुशवंश , थ्री लेग रेस में मयंक , रेस में राधिका , इशिता , अंशिका विश्नोई , विष्णु , हिमांशु , आकाश , नैन्सी , नितिका , ग्लोरी, अमृता, आस्था आदि आदि विजयी रहे, शालिनी जैटली , नीलम , ऋतु , प्रीती, आशा , रीना , डिमपल , एकता आदि ने व्यवस्थाओं में सहयोग दिया , इस अवसर पर नवल पाठक , अमर शर्मा , कपिल यादव , गोविन्द मिश्र , विकास प्रधान , संतोष , राजीव , ठाकुर विक्रम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *