बुरहानपुर (मध्य प्रदेश)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ दक्षिण का द्वार कहे जाने वाले बुरहानपुर जिले से मध्यप्रदेश में बुधवार सुबह प्रवेश करेगी। अगले विधानसभा चुनावों से साल भर पहले सूबे से गुजर रही इस यात्रा के लिए कांग्रेस ने बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं। गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की सरपरस्ती में कांग्रेस के बागी विधायकों के पालाबदल से मार्च 2020 में प्रदेश में कमलनाथ नीत कांग्रेस सरकार गिर गई थी। यात्रा के मध्यप्रदेश में प्रवेश की पूर्व संध्या पर कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख कमलनाथ ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि पार्टी की उत्तर प्रदेश से जुड़े मामलों की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी अपने पूरे परिवार समेत पहली बार पदयात्रा में शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि वाद्रा बुरहानपुर से इंदौर के रास्ते में 24 और 25 नवंबर को यात्रा में शामिल होंगी।
कमलनाथ ने बताया कि राहुल गांधी नीत यात्रा मध्यप्रदेश में 380 किलोमीटर का फासला तय करके चार दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करेगी। उन्होंने बताया कि आम नागरिकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सैनिकों, किसानों, श्रमिकों, दिव्यांगों, कलाकारों, खिलाड़ियों, वरिष्ठ नागरिकों, प्रबुद्ध जनों आदि तबकों के सम्मान में यात्रा की हर दिन अलग-अलग थीम तय की गई है। पुलिस के मुताबिक, इंदौर में मिठाई-नमकीन की एक दुकान को 17 नवंबर को डाक से मिले पत्र में 1984 के सिख विरोधी दंगों का जिक्र किया गया है और ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान इंदौर के अलग-अलग स्थानों पर भीषण बम धमाकों के साथ गांधी व कमलनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा, ऐसी धमकियों का मुझ पर कोई असर नहीं होता। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जरूरी कार्रवाई करेगी। गौरतलब है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पश्चिमी मध्यप्रदेश के उस मालवा-निमाड़ अंचल से गुजरेगी, जहां 2018 के विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस ने भाजपा पर अहम बढ़त हासिल की थी जिससे कमलनाथ की अगुवाई में कांग्रेस सत्ता में लौटी थी
बहरहाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया की सरपरस्ती में कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के विधानसभा से त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल होने के कारण तत्कालीन कमलनाथ सरकार का 20 मार्च 2020 को पतन हो गया था। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा 23 मार्च 2020 को सूबे की सत्ता में लौट आई थी। इस बीच, महाराष्ट्र सीमा से सटे बुरहानपुर जिले के बोदरली गांव को राहुल गांधी के पोस्टरों से पाट दिया गया है, जहां से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ मध्यप्रदेश में बुधवार सुबह दाखिल होगी। करीब 6,000 की आबादी वाले इस गांव में यात्रा के सभास्थल को केलों के पत्तों से खास तौर पर सजाया गया है क्योंकि यह इलाका केले की खेती का गढ़ है। कांग्रेस नेताओं के मुताबिक यात्रा में शामिल होने के लिए दिग्विजय सिंह, अरुण यादव और गोविंद सिंह सरीखे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ ही पार्टी के ज्यादातर विधायक मंगलवार शाम तक बुरहानपुर पहुंच चुके थे।