हरिद्वार। अग्निपथ योजना के विरोध के क्रम में आज कांग्रेसियों ने भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गी के बयान को लेकर चंद्राचार्य चौक पर धरना प्रदर्शन कर पुतला दहन कियाऔर जमकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ,भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अग्निवीरों को लेकर विवादित बयान दिया था और कहा था कि रिटायर होने के बाद वे भाजपा कार्यालय में उनको सुरक्षा गार्ड के रूप में रख लेंगे ।
भारत सरकार सेना में युवाओं की भर्ती के लिए लाई गई महत्वकांक्षी योजना अग्निपथ लेकर आयी है जिसको लेकर देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय द्वारा कहा गया कि अग्नि वीरों को उनकी 4 वर्ष की नौकरी के उपरांत भाजपा कार्यालय में गार्डों की नौकरी दिए जाने के बयान पर कांग्रेसी के द्वारा आज हरिद्वार में धरना प्रदर्शन कर पुतला फूंका गया जिसमें कांग्रेसियों का आरोप था कि भाजपा द्वारा लाई गई है योजना युवाओं को मात्र 4 साल की नौकरी करा कर बड़े उद्योगपतियों को बेचने का काम करने जा रही है जिसका वे कड़ा विरोध करते हैं और जब भाजपा के वरिष्ठ नेता इस योजना का लाभ बता रहे थे तो उनके द्वारा अग्नि वीरों को भाजपा कार्यालय में सुरक्षा गार्ड की नौकरी दिए जाने की बात कही गई जो भारतीय सैनिकों का अपमान है उन्होंने भाजपा से अपने वरिष्ठ नेता के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की ,साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।