विकासनगर। व्यासी परियोजना 120 मेगा वाट के अंतर्गत आने वाले कालसी क्षेत्र के ग्राम लोहारी आज जलमग्न हो गया वर्ष 1972 से परियोजना का कार्य प्रारंभ हुआ था परंतु वर्ष 1998 में परियोजना का कार्य को रोक दिया गया था उत्तराखंड बनने के बाद जब वर्ष 2012 – 13 में दोबारा इस परियोजना का काम शुरू हुआ और लगभग वर्ष 2022 कार्य पूर्ण हो गया| उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले इस परियोजना का लोकार्पण भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वर्चुअल किया गया| इस परियोजना से उत्तराखंड सरकार को अच्छा राजस्व मिलेगा व विकास भी बढ़ेगा परंतु लोहारी क्षेत्र के लोगों को अपने मुआवजा को लेकर आज भी असंतुष्ट है| ग्राम वासियों का कहना है कि हमें जमीन के बदले जमीन दी जानी चाहिए जिसके लिए ग्रामीणों ने काफी संघर्ष भी किया | परंतु शासन प्रशासन की मानें तो उनकी तरफ से मुआवजा सभी को दे दिया गया है| गांव खाली करने के लिए कुछ दिन पूर्व 48 घंटे का नोटिस भी चस्पा किया गया था, ग्रामीणों ने नोटिस के उपरांत अपने घरों को स्वयं ही खाली करने शुरू कर दिया था| आज जब डैम का पानी गांव के अंदर घुसा तो लोहारी गांव जलमग्न हो गया ग्रामीणों के आंसू झलके के ग्रामीण गांव के किनारे बने विद्यालय की पुरानी इमारत में रहने को मजबूर हैं आज से लोहारी गांव जलमग्न होने से यहां की ग्रामीण बड़े ही दुखी है | उनके आंसू बयान कर रहे हैं की उनकी पुश्तैनी धरोहर रिती रिवाज त्यौहार खेत खलियान जोकि इस गांव से जुड़ी तमाम वो यादें आज जलमग्न हो गई है| राष्ट्रीय हित के लिए किसी को अपनी धरोहर अपनी सभ्यता अपनों की यादों का बलिदान करना पड़ता है यह आज लोहारी गांव को देखकर महसूस किया जा सकता है
Related Articles
आजादी के 75वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के क्रम में जूना अखाड़े से शुरू हुई तिरंगा यात्रा
हरिद्वार।आजादी के अमृत महोत्सव पर नागा सन्यासियों के सबसे बड़े अखाड़े श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा द्वारा पूरे देश मे तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, जिसका शुभारंभ गत 8 अगस्त को बरेली स्थिति पौराणिक शिव मंदिर वनखंडी नाथ से कर दिया गया है। जूना अखाड़ा जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक तथा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद […]
फ़िल्म में योगिआदित्यनाथ का किरदार निभा रहे प्रतीक शुक्ला का श्रीखण्ड परशुराम अखाड़े ने किए स्वागत
हरिद्वार। हिंदी फिल्म गोरखपुर में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का किरदार निभा रहे फिल्म कलाकार प्रतीक शुक्ला का हरिद्वार पहुंचने पर श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के नेतृत्व में अखाड़े के पदाधिकारियों व विद्यार्थियों ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। निकुंज विहार कालोनी में स्वागत के दौरान श्री अखंड परशुराम अखाड़ […]
Uttarakhand : पहाड़ से मैदान तक भूकंप से दो बार डोली धरती
नई दिल्ली/देहरादून | दिल्ली-NCR, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान समेत मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से में मंगलवार दोपहर 2:51 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 रही। इसका केंद्र नेपाल में था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, नेपाल में दो बार भूकंप आया है। पहला 2:25 बजे, जिसकी […]