टीवी बंद करने को लेकर हुए विवाद में भाई ने की भाई की हत्या।देहरादून कैण्ट क्षेत्र में हुई हत्या की घटना में पुलिस द्वारा मृतक के भाई को किया गिरफ्तार। अभियुक्त द्वारा टीवी बंद करने को लेकर हुए विवाद में अपने भाई के सीने में चाकू मारकर की उसकी हत्या। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू हुआ बरामद।
शनिवार को वादी श्री लक्ष्मण मांझी पुत्र स्व0 चक्रबहादुर, निवासी: 15 यंग रोड स्टाफ क्वार्टर, गढी कैंट, देहरादून द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि उनकी सास बनारसी देवी के साथ उनके गंगोल पण्डितवाडी, गजियावाला, देहरादून स्थित ससुराल में उनकी पत्नी के 02 भाई विजय कुमार तथा नीरज कुमार रहते हैं।
दिनांक: 11-11-2024 की देर रात्रि समय करीब 01ः30 बजे उनके साढू भाई दीपक कुमार द्वारा उन्हें फोन कर बताया गया कि विजय तथा नीरज का आपस में झगडा हो गया है, जिसमें विजय कुमार को काफी चोटें आई हैं। उक्त सूचना पर वादी अपनी पत्नी के साथ मौके पर अपने ससुराल पहुँचा तो विजय कुमार लहुलुहान अवस्था में बिस्तर पर पडा हुआ था, जिसे उनके द्वारा 108 के माध्यम से उपचार हेतु दून अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। घटना के संबंध में नीरज से जानकारी करने पर उसके द्वारा बताया गया कि दोनो भाइयों का आपस में झगडा हो गया था, जिस पर नीरज द्वारा गुस्से में विजय के सीने में चाकू मार दिया।
वादी द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल कोतवाली कैण्ट में मु0अ0सं0: 221/24 धारा: 103(1)भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसके कुछ समय पश्चात वादी तथा मृतक के परिजन अभियुक्त नीरज कुमार को लेकर स्वंय पुलिस के पास पहुंचे, जिससे आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया। *पूछताछ का विवरण:-* पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनाँक 10-11-2024 को उनकी माता बनारसी देवी, उसकी बहन के घर गई थी। रात्री में अभियुक्त द्वारा अपने भाई के साथ बैठकर शराब पी तथा शराब पीने के बाद मृतक विजय काफी देर तक टीवी देखता रहा।
इस दौरान नीरज द्वारा उसे कई बार टीवी बन्द करने को कहा गया, जिस पर दोनो का विवाद हो गया तथा अभियुक्त द्वारा गुस्से में आकर पास पडे चाकू से विजय के सीने में वार कर दिया, जिससे वह अचेत होकर बिस्तर में गिर गया। घटना के बाद अभियुक्त द्वारा ही फ़ोन के माध्यम से अपने पड़ोसियों व अन्य रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी थी। *विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-* नीरज कुमार पुत्र स्व0 राजेन्द्र कुमार, निवासी: गंगोल