आयोजक् डॉ वीरेंद्र सिंह रावत
ने तीनों एज ग्रुप की विजेता और उपविजेता को कैश प्राइज, ट्रॉफी, मैडल, सर्टिफिकेट , बेस्ट गोल कीपर और बेस्ट प्लेयर से सम्मानित किया
आयोजक कर्ता डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया की विगत 26 वर्ष से हमारे द्वारा राज्य खेल फुटबाल को बढ़ावा देने के फुटबाल की प्रतियोगिता हमारे द्वारा कराई जा रही है बिना किसी स्पांसर और सरकार की सहायता के बगैर हमें दुःख होता है की कोई भी सरकार आयी मंत्री आए, अधिकारी हो या बड़े बड़े बिल्डर आज तक हमें आर्थिक सहयोग नहीं करते लेकिन फिर भी हम समाज के हित के लिए युवाओं के भविष्य के लिए, नशे से दूर करने के लिए प्रतियोगिता कराते रहते है और खिलाड़ियों को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर पंहुचा रहे है जिसके कारण हमें समस्त भारत से अनगिनत नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड मिल चुके है
टूर्नामेंट मे जिनका महत्वपूर्ण सहयोग रहा डी एफ ए मैनेजर कैप्टेन धीरज थापा, मनोज नेगी, विमल सिंह रावत, राहुल बिजलवान, सुरेन्द्र पुन, मनीष शर्मा, अनीश शर्मा, रेफरी हर्षित चौहान, वरुण चौहान, हिमांशु, दोर्जी, सुरेंद्र रावत आदि का रहा
देहरादून फुटबाल एकेडमी (डी एफ ए ) द्वारा आयोजित आल इंडिया गढ़वाल कप 2025, डी एफ ए के ग्राउंड गूलर घाटी रोड, भगीरथी एन्क्लेव देहरादून मे किया गया था जो 5 जनवरी से प्रारम्भ हुवा था जिसका फाइनल आज खेला गया जिसमें समस्त भारत से अंडर 14 मे 16 टीम, ओपन एज मे 14 टीम और 45 प्लस वेटरन की 9 टीमों ने प्रतिभाग किया था डी एफ ए के संस्थापक अध्यक्ष / हेड कोच पूर्व नेशनल खिलाडी, रेफरी और इंटरनेशनल कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत के द्वारा आयोजित महा संग्राम मे टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया जिसमें फाइनल मे अंडर 14 मे देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) ने क्विंस एकेडमी हल्द्वानी की टीम को टाई ब्रेकर मे 3-2 से हराया और विजेता बनी, ओपन एज ग्रुप मे दून वरियर एफ सी ने टाई ब्रेकर मे देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) को 4-3 से हराया और 45 प्लस मे यू के मास्टर्स ने टाई ब्रेकर मे देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ) को 5-4 से हराया
बालिका ओपन ग्रुप मे हल्द्वानी एफ सी ने देहरादून फुटबाल एकेडमी को 1-0 से हराया और विजेता बनी
अंडर 14 मे फेयर प्ले ट्रॉफी रूलिंग थँडर फुटबाल एकेडमी गुड़गांव हरियाणा को, ओपन एज मे पहाड़ी बॉयज ऋषिकेश को और 45 प्लस मे पहाड़ी बॉयज एफ सी ऋषिकेश को दी गयी
मुख्य अथिति मंजुला नेगी सहायक निदेशक आकाशवाणी उत्तराखंड