देहरादून: राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एससीपीसीआर) की अध्यक्ष गीता खन्ना ने इस बात पर जोर दिया कि स्कूल स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टीसी) देने से इनकार नहीं कर सकते या छात्रों को मानदंडों के अनुसार परीक्षा देने से नहीं रोक सकते। उन्होंने कहा कि स्कूलों के पास किसी भी परिस्थिति में छात्रों को टीसी या परीक्षा देने से मना करने का अधिकार नहीं है। यदि अभिभावक फीस का भुगतान करने में विफल रहते हैं, तो यह स्कूल और अभिभावकों के बीच का मामला है और बच्चों को प्रभावित नहीं किया जाना चाहिए। इस तरह की प्रथाओं में लिप्त पाए जाने वाले किसी भी स्कूल को आयोग की ओर से परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने राज्य के सरकारी स्कूलों में बच्चों के नामांकन में कमी का भी उल्लेख किया, जिसके कारण अभिभावक निजी स्कूलों का विकल्प चुन रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि एससीपीसीआर ने राष्ट्रीय राज्य बाल अधिकार आयोग (एनसीपीसीआर) के दिशा-निर्देशों के अनुसार बच्चों से संबंधित विभिन्न कार्यशालाएं आयोजित की हैं। इसे देखते हुए, केवल एक कार्यशाला शेष रह गई है और आयोग शिक्षा के अधिकार (आरटीई) पर एक कार्यशाला आयोजित करने की प्रक्रिया में है, जिसके जल्द ही आयोजित होने की उम्मीद है।
Related Articles
शिष्टाचार भेंटों का दौर….पीएम मोदी और शाह से मुलाकात अन्य भी मिले
पिछले एक पखवाड़े के भीतर देहरादून से लेकर दिल्ली तक भाजपा सांसद व प्रदेश सरकार के मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री की पार्टी के दो बड़े क्षत्रपों की पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात लोगो में चर्चा का विषय है। बीते दिन बृहस्पतिवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री […]
(देहरादून) अब हुड़दंगी नहीं मचा पाएंगे हुड़दंग. यहां बन रहा है डिवाइडर. डीएम की सराहनीय पहल ।।
देहरादून -:जनपद के शहरी क्षेत्र में सड़क सुरक्षा कार्य निरंतर गतिमान हैं. उपजिलाधिकारी/ नोडल अधिकारी कुमकुम जोशी द्वारा डीएम के निर्देश के क्रम में सड़क सुधारीकरण कार्यों को धरातल पर उतारने हेतु निरंतर फील्ड विजिट की जा रहीं हैं, सड़क सुधारीकरण, स्पीड ब्रेकर एवं ज़ेबरा क्रॉसिंग का कार्य तेजी से गतिमान है ।जिलाधिकारी स्वयं सड़क […]
(Dehradun)CM धामी ने दी प्रदेशवासियों को इगास पर्व की बधाई
*मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी इगास पर्व की बधाई, अपनी लोक परम्पराओं एवं लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने का किया आह्वान।*मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को इगास पर्व /बूढ़ी दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी लोक संस्कृति एवं परम्परा देवभूमि […]