
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 29 मई 2025 को मुरादाबाद और बरेली में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। उनके कार्यक्रमों की शुरुआत मुरादाबाद से होगी, जहां वे पूर्वान्ह 11 बजे सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
इसके बाद पूर्वान्ह 11:35 बजे मुरादाबाद के प्रकाशनगर चौराहे पर धर्म, नीति और लोककल्याण की प्रतिमूर्ति, नारी नेतृत्व, न्यायप्रियता एवं जनसेवा की प्रतीक लोकमाता रानी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।पूर्वान्ह 11:50 बजे उप मुख्यमंत्री पंचायत भवन सभागार में रानी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे और उनके आदर्शों पर आधारित विचार व्यक्त करेंगे।
मुरादाबाद के कार्यक्रमों के बाद वे बरेली के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां अपरान्ह 1:45 बजे सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात और अधिकारियों के साथ बैठक का कार्यक्रम निर्धारित है।इसके पश्चात अपरान्ह 2:30 बजे बरेली के स्मार्ट सिटी ऑडिटोरियम में रानी अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे और उनके योगदान को स्मरण करते हुए प्रदेश सरकार की नारी सशक्तिकरण संबंधी नीतियों पर प्रकाश डालेंगे।इस दौरान उप मुख्यमंत्री के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति भी अपेक्षित है।