
हरिद्वार। श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के प्रारंभ होने पर शुक्रवार को श्री गंगा सभा (रजि.) हरिद्वार के तत्वाधान में उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ,पुलिस महानिरीक्षक निलेशआनंद भरणे, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोभाल के द्वारा कावड़ मेले की निर्विघ्न संपन्नता के लिए हरकीपौड़ी ब्रह्मकुंड पर मां गंगा का पूजन एवं अभिषेक किया गया। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने कहा इस बार का कांवड़ मेला कई मायनों में महत्वपूर्ण है।
शिवभक्तों की संख्या हर वर्ष की अपेक्षा ज्यादा रहने वाली है।करोड़ों की संख्या में शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्यंकी ओर प्रस्थान करेंगे। हमारा उद्देश्य शिवभक्तों की यात्रा को सुगम बनाना तो है ही साथ ही जिन क्षेत्रों से कावंड़ियों का आवागमन रहता है वहां के निवासियों की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान भी रखना है। आज इस कांवड़ यात्रा की निर्विघ्न सम्पन्नता के लिए हमने हरकी पौड़ी पर मा गंगा जी की पूजा अर्चना की है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कांवड़ मेला हरिद्वार में लगने वाले प्रमुख मेलो में सबसे बड़ा मेला है जिसमे करोड़ों की संख्या में शिव भक्त मां गंगा का जल लेने के लिए आते हैं हमारी प्राथमिकता समस्त शिव भक्तों की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाना है इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के समस्त पदाधिकारी अपनी टीम के साथ पूरे मेला क्षेत्र में जुटे हुए हैं। आज इस मेले की निर्विघ्न संपन्नता के लिए हमने मां गंगा से प्रार्थना की है मां गंगा की कृपा से ही यह मेला शांति के साथ संपन्न होगा। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोभाल ने कहा कि पुलिस विभाग के द्वारा पूरे मेला क्षेत्र को कई जोन में बांटा गया है जहां पर हमारे सभी अधिकारी शिव भक्तों की कावड़ यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए प्रयासरत है।साथ ही उपद्रवी और अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। मां गंगा की कृपा से हम इस कावड़ मेले को सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर श्रीगंगा सभा (रजि.)हरिद्वार के अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, उपाध्यक्ष मनोज झा, स्वागत मंत्री डॉ. सिद्धार्थ चक्रपाणि, समाज कल्याण मंत्री विकास प्रधान, कोषाध्यक्ष अविनाश क्षोत्रिय, घाट व्यवस्था सचिव वीरेंद्र कौशिक, प्रचार सचिव शैलेश मोहन, सचिव उज्ज्वल पंडित, सचिव अवधेश कौशिक, अनमोल मल, अंश झा, प्रणव सिखौला, अविनाश शास्त्री, अक्षत शिवपुरी, शिवम् क्षोत्रिय, विकास प्राधिकरण सचिव मनीष सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी यातायात जितेंद मेहरा, एसडीएम जितेंद्र कुमार, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह, सीओ अविनाश वर्मा सहित जिला प्रशासन के विभिन्न अधिकारी, अर्धसैनिक बल व गंगा सभा के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। गंगा पूजन आचार्य अमित शास्त्री एवं विभोर कौशिक के द्वारा सम्पन्न कराया गया।