Education Haridwar News Uttarakhand

धर्मनगरी की बेटी ने शहर का नाम किया रोशन, कायम किया वर्ल्ड रिकॉर्ड

हरिद्वार(सचिन सैनी)। कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष वैशाली शर्मा का “इंटरनेशनल बुक ऑफ़ रिकॉर्ड” में नाम दर्ज हुआ ।उनको यह ख़िताब सबसे कम उम्र में सबसे अधिक सामाजिक कार्य करने के होने लिए मिला है।यह रिकॉर्ड पहले पश्चिम बंगाल की एक महिला के नाम दर्ज था जिनका रिकॉर्ड ब्रेक कर वैशाली का नाम दर्ज हुआ है । यह हरिद्वार व उत्तराखंड और पूरे देश के लिए गौरव की बात है। वैशाली ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके लिए सामाजिक कार्य को और प्रतिबद्धता से करने के लिए बढ़ावा देगा और वे समाज हित में निष्ठा भाव से कार्यरत रहेंगी। वैशाली ने यह ख़ुशी का अवसर झुग्गी झोपड़ियों में बच्चों और वृद्धों को मिठाईयां व कपड़े बांटकर कर मनाया ।वैशाली ने बताया उनके द्वारा अब तक लगभग 3000 (तीन हज़ार) दिव्यांग जनों को कुड़ी, बैसाखी, व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि सहायता पहुंचाई जा चुकी है। UDID कैंप का आयोजन कर लगभग 6000 (छह हज़ार) दिव्यांग जनों का UDID कार्ड बनवाया है। कोरोना काल में जिन बच्चों की शिक्षा को क्षति पहुँची है उनके लिए मोहल्ला क्लास का आयोजन किया जा रहा है और लगभग 300 (तीन सौ) बच्चों को मुफ़्त शिक्षा प्रदान की जा रही है। बच्चों को किताबें व कॉपी भी दिया गया है और कुछ बच्चों की स्कूल फ़ीस भी जमा की जा चुकी है। परिवार के सभी सदस्यों ने वैशाली कि इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके समाज सेवा के कार्य की सराहना की । वैशाली ने धन्यवाद व्यक्त करते हुए बताया कि कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट दिव्यांग जनों, वृद्ध सेवा, विधवा सेवा, बाल शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण आदि के लिए कार्य श्रद्धापूर्वक से कर रही है, और लोगों से जुड़ने का निवेदन करते हुए कहा कि वह भी समाज हित का कार्य कर पुण्य के भागी बनें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *