पिथौरागढ़। जनपद अन्तर्गत निर्माणाधीन पार्किंग स्थलों एवं अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में नगर निगम, ग्रामीण निर्माण विभाग, ब्रिडकुल एवम् कार्यदायी संस्थाओं के साथ सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा शीघ्र ही उक्त निर्माणाधीन पार्किंग स्थलों व अन्य कार्यों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया जाएगा इसलिए अधिकारी कार्यों को प्राथमिकता से लेते हुए निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ करना सुनिश्चित करे।
बैठक में जिला अर्थ एवम् संख्याधिकारी निरंजन प्रसाद सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।