
जम्मु कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत सरकार काफी एक्टिव नजर आ रही है। पीएम मोदी की हामी के बाद भारत ने सिंधु समझौता कैंसिल करने के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम भी उठाए हैं। भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर भारी फोर्स भी तैनात किया गया है।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज मार्क ड्रिल का आयोजन होगा। धामी सरकार की ओर से मॉक ड्रिल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है।

मॉक ड्रिल में क्या होता है खास?
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज् बुधवार को मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। मॉक ड्रिल में तय समय पर एक जोरदार सायरन बजेगा जिसके बाद पूरी तरह से ब्लैआउट लागू हो जाएगा। सरकारी के विभागों के बीच बेहतर तालमेल पर विशेषतौर से ध्यान दिया जाएगा। मॉक ड्रिल में देहरादून जिला प्रशासन, पुलिस, आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य, फायर सर्विस आदि विभागों के कर्मचारी शामिल होंगे।
इसी के साथ ही एनसीसी कैडेटों और सिविल डिफेंस व एनएसएस के स्वयंसेवकों को भी शामिल किया जाएगा। इसके अलावा, आपदा की स्थिति में रेस्क्यू ऑपरेशन को भी बारीकी से परखा जाएगा ताकि आपात स्थिति में रिस्पांस टाइम को कम किया जा सके।