Uncategorized

पेयजल निगम के बिल ने उड़ाई लोगों की नींद 15000 से 45000 तक थमाये हाथो में पानी बिल

जगजीतपुर में   गणपति फेस वन में बनी पेयजल निगम की टंकी पर पहुंचकर क्षेत्र के लोगों ने जमकर हंगामा किया। दरअसल जल जीवन मिशन, योजना के तहत जगजीतपुर क्षेत्र की सभी कॉलोनी में नए कनेक्शन दिए गए हैं लोगों के घर में पेयजल निगम ने दो-दो महीने में पानी का 40000 से लेकर 45000 तक का बिल भेज दिया है। भारी भरकम पानी का बिल देखकर लोगों के होश उड़ गए और बड़ी संख्या में लोगों ने इकट्ठा होकर पेयजल कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। पूर्व प्रधान दिनेश वालिया ने इसे जनता के साथ सरकार का भद्दा मजाक बताते हुए कहा कि अभी टंकी के कनेक्शन हुए 2 महीने ही हुए हैं और लोगों को 40_ 40 ,45 _45 हजार की बिल भेजे जा रहे हैं जो सिस्टम की कार्यशाली पर बड़ा सवाल है।

इसको लेकर पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता शशि भूषण शाह ने कहा कि अगर कहीं पर कोई गलती हुई है तो इसकी जांच कर कर इसे ठीक करवाया जाएगा ।उन्होंने कहा कि इस तरह से बिल बढ़कर आना यह हमारे विभाग के लिए भी ठीक नहीं है जहां भी गलती हुई होगी उसे ठीक करा कर बिलो को सही करा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *