हरिद्वार। सरकारी संपत्ति से अवैध अतिक्रमण हटाने का सिलसिला आज हरिद्वार में भी जारी रहा है, हरिद्वार में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जमीन पर बरसों से बसे हुए वन गुर्जरों की बस्ती पर आज प्रशासन का पीला पंजा चला है और प्रशासन ने सभी वन गुर्जरों के ढेरों को ढाह दिया और उनको वहां से चले जाने के निर्देश दिए गए, जिला प्रशासन और पुलिस फोर्स के साथ सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया, बताया जा रहा है कि लालजी वाला क्षेत्र में करीब 30 वन गुर्जर परिवार ढेरे बनाकर रह रहे हैं ,आपको बता दे कि इस समय जिला प्रशासन सरकारी संपत्तियों पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई कर रहा है और इसी क्रम में पिछले दो दिन तक यहां कई मजारों को हटाया गया है वहीं आज सिंचाई विभाग की संपत्ति से वन गुर्जरों को हटाया गया है।
Related Articles
पटवारी पेपर लीक मामले में रिमांड पर लिए आरोपियों की पूछताछ के बाद 2 ओर गिरफ्तार
हरिद्वार। पटवारी पेपर लीक मामले में जांच कर रही एसआईटी ने 2 ओर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, प्रकरण में थाना कनखल पर दर्ज मुकदमें की तफ्तीश मिलने के बाद लगातार जांच में जुटी एस.आई.टी. टीम द्वारा अब तक 08 आरोपियों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है। गिरफ्तार किए जा चुके 08 आरोपियों में से […]
शिक्षक डाॅ. विजय शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक ‘जिन्दगी अब तुम ही हो-माई फोरऐवर काॅस्टेंट’ का हुआ विमोचन
हरिद्वार। एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज पर्यावरण विभाग के शिक्षक डाॅ. विजय शर्मा द्वारा लिखित प्रेरणाप्रद पुस्तक ‘जिन्दगी अब तुम ही हो-माई फोरऐवर काॅस्टेंट’ का विमोचन किया गया। यह पुस्तक दिल्ली के ब्लू रोज पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित की गयी है। पुस्तक के विषय में जानकारी देते हुए पुस्तक के लेखक डाॅ. विजय शर्मा ने बताया कि आज […]
एसएमजेएन(पीजी) कॉलेज में चल रही खेल प्रतियोगिता हुई सम्पन
एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन हरिद्वार। एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में समापन अवसर पर काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अत्यन्त उत्साह एवं जोश के साथ भाग लिया एवं पुरस्कार जीते। सर्वप्रथम भाला फेंक प्रतियोगिता (छात्र वर्ग) प्रतियोगिता मेंबी.काॅम. पंचम सेमेस्टर के छात्र मिहिर वर्मा ने […]