हरिद्वार। अभिलाषा आई हॉस्पिटल रुड़की द्वारा चिन्मय डिग्री कॉलेज रानीपुर बी एच ई एल हरिद्वार में छात्र छात्राओं का मुफ्त नेत्र परीक्षण किया गया इस निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में लगभग डेढ़ सौ छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए .आंखों के अस्पताल द्वारा रिफ्रैक्टोमीटर से बच्चों आंखों की जांच की गई. डॉक्टरों की टीम द्वारा खानपान से आंखों की देखरेख पर भी प्रकाश डाला गया .अभिलाषा आई अस्पताल की तरफ से डॉक्टर जोनी कुमार और डॉक्टर गोविंद सिंह ने जांच की.
कॉलेज के प्राचार्य आलोक अग्रवाल ने बताया कि नेत्र जांच कैंप का उद्देश्य कॉलेज के छात्र छात्राओं को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था प्रदान करना है. डॉक्टर जोनी कुमार ने कहा कि उन्होंने बच्चों का विजन टेस्ट किया, कुछ बच्चों में रिफ्रैक्टिव दोष पाया गया जिसके लिए उन्हें चिकित्सीय सलाह दी गई .कुछ स्टाफ के लोगों में सफेद मोतियाबिंद की शुरुआत के लिए उन्होंने उपाय बताया और यह कहा कि आजकल कम उम्र में मोतियाबिंद होने लगा है जिसका कारण कुछ तो वंशानुगत और कुछ ज्यादा समय कंप्यूटर और मोबाइल पर लगे रहना है.उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को सलाह दी कि वे ज्यादा बाहरी खेल खेलें, इनडोर गेम्स पर कम ध्यान दें .सभी को हरी सब्जियां, विटामिन ए और सी से भरपूर फल जैसे मौसमी और पपीता गाजर खाने के लिए बतलाया.चिन्मय एजुकेशन सोसायटी की सचिव डॉ इंदु मेहरोत्रा ने कहा कि समय-समय पर छात्र-छात्राओं के वेलफेयर हेतु ऐसे परीक्षण करवाते रहते हैं .इस अवसर पर कॉलेज की प्रबंध समिति की सह सचिव डॉ राधिका नागरथ, कॉलेज के प्राचार्य डॉ आलोक अग्रवाल तथा शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।