-स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के आशीर्वाद स्वरूप रुद्राक्ष की माला, रुद्राक्ष का दिव्य पौधा, संगम का जल और रज की भेंट
ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री पूजा हेगड़े का सपरिवार आगमन हुआ। दोनों सितारे अपने परिवार के साथ पहुंचे और गंगा जी की दिव्य आरती में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के मार्गदर्शन में किए जा रहे आध्यात्मिक, सामाजिक और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को सराहा और परमार्थ निकेतन प्रांगण में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया।
अभिनेता वरुण धवन ने कहा, “जो चीज़ मैं खोज रहा था, कहीं न कहीं वो आज मुझे मिल गई। परमार्थ निकेतन गंगा आरती में सहभाग करना सौभाग्य की बात है। मैंने अपना देश स्वच्छ रखने का संकल्प लिया और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित किया।”
अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने कहा, “यज्ञ, आरती और मंत्रों की ऊर्जा बहुत अद्भुत थी। उन्होंने पूज्य स्वामी जी के पौधा रोपण के संकल्प को एक प्रेरणा बताया।”
परमार्थ निकेतन की योगाचार्य और सेवक गंगा नन्दिनी त्रिपाठी ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के दिव्य मार्गदर्शन में संचालित आध्यात्मिक, सामाजिक और पर्यावरण को समर्पित पहलों के विषय में जानकारी दी।
साध्वी भगवती जी के निर्देशन में संचालित विश्व विख्यात अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव की अद्भुत सफलता और वैश्विक आकर्षण के यादगार पलों को अभिनेता वरुण धवन और पूजा हेगड़े के साथ गंगा नन्दिनी जी ने साझा किया।
रेखा मशरूवाला, अतुल मशरूवाला, गंगा नन्दिनी, अरुण सारस्वत ने परमार्थ परिवार और पूज्य स्वामी जी के आशीर्वाद स्वरूप दिव्य रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया।