Uttarakhand

हरिद्वार पुलिस के 05 सदस्य का हुआ विदाई समारोह

*हरिद्वार पुलिस*

*पुलिस विभाग में दिए गए योगदान को याद कर दी गई शानदार विदाई*

*पुलिस कार्यालय रोशनाबाद के सभागार में विदाई समारोह आयोजित*

*भावभीनी विदाई के दौरान एसएसपी हरिद्वार एवं पुलिस अधिकारी व अन्य द्वारा फूल माला पहनाकर भेंट किये गए स्मृति चिन्ह*

पुलिस विभाग अपनी लंबी और कठोर सेवा के लिए जाना जाता है। इस सेवा के दौरान विभाग में सेवा दे रहे कर्मी के लिए अक्सर परिजनों से दूर रहना, त्योहार पर घर न जा पाना और कई बार विभागीय व्यस्तताओं एवं शांति-व्यवस्था ड्यूटी के कारण अपने परिवार के किसी खास कार्यक्रम से भी दूर रहना पड़ता है।

ऐसी स्थिति में विभागीय सेवा से सेवानिवृत्ति हर पुलिस कर्मी एवं उसके परिवार के लिए एक विशेष और यादगार पल होता है।

आज दिनांक 31.01.2025 को पुलिस कार्यालय रोशनाबाद के सभागार में अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के पश्चात हरिद्वार पुलिस से विदा हो रहे 05 सदस्यों की विभागीय सेवाओं का आभार प्रकट करने के लिए एक शानदार विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार एवं अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों द्वारा लंबी समयावधि तक पुलिस विभाग का अंग बनकर अच्छे समाज के निर्माण के लिए, किए गए मेहनत को सराहा।

विदा हो रहे सदस्यों एवं उनके परिजन से अनुभव जानने एवं हल्के फुल्के अंदाज में सुक्ष्म जलपान करने के पश्चात पुलिस अधिकारियों द्वारा फूल माला पहनाकर विदा किया गया।

कार्यक्रम की समाप्ति पर मौजूद सभी पुलिस कर्मियों ने मिश्रित भाव के साथ सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों एवं उनके परिजनों को ससम्मान उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

सेवानिवृत्त हुए कर्मियों का विवरण-

*अ0उ0नि0 ना0पु0 श्री राकेश चन्द्र खण्डूरी का विवरण:-*

श्री राकेश चन्द्र खण्डूरी दिनांक 20.11.1983 को पुलिस विभाग में कांनि0 के पद पर भर्ती हुये। श्री राकेश चन्द्र खण्डूरी को वरिष्ठता के आधार पर दिनांक 24.07.2003को हे0कानि0 एवं दिनांक 17.11.2022 को अ0उ0नि0 के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी है। ये मूल रूप से जनपद पौड़ी गढ़वाल के मूल निवासी है। इनके द्वारा पुलिस विभाग में 41 वर्ष 02 माह की सेवा की गयी है, तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यो के लिये उच्चाधिकारियो द्वारा समय- समय पर पुरस्कृत किया गया है।

श्री राकेश चन्द्र खण्डूरी जनपद हरिद्वार के साथ ही जनपद पौड़ी गढ़वाल, देहरादून एवं हरिद्वार में भी नियुक्त रहे है।

*एएसआई(एम) अखलाक हुसैन का विवरण:-*

श्री अखलाक हुसैन दिनांक 16.05.1995 को पुलिस विभाग में उदु अनुवादक के पद पर भर्ती हुये। श्री अखलाक हुसैन का समायोजन 30.06.2016 को पुलिस विभाग में कर कानि0(एम) के पद पर एवं दिनांक एएसआई(एम) 13.06.2020 के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी है। ये मूल रूप से जनपद मुज्फ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के मूल निवासी है। इनके द्वारा पुलिस विभाग में 29 वर्ष 08 माह की सेवा की गयी है, तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यो के लिये उच्चाधिकारियो द्वारा समय-समय पर पुरस्कृत किया गया है।

श्री अखलाक हुसैन जनपद हरिद्वार के साथ ही टिहरी गढ़वाल, इण्ट मुख्यालय, उत्तरकाशी, एव दूर संचार मुख्यालय उत्तराखण्ड में भी नियुक्त रहे है।

*हेड कानि0 स0पु0 श्री भगवान सिंह का विवरण:-*

श्री भगवान सिंह दिनांक 06.12.2008 को पुलिस विभाग में कानि0 के पद पर भर्ती हुये। श्री भगवान सिंह को वरिष्ठता के आधार पर दिनांक 30.12.2022 को हे0कानि0 के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी है। ये मूल रूप से जनपद रूद्रप्रयाग के मूल निवासी है। उनके द्वारा पुलिस विभाग में 16 वर्ष 02 माह की सेवा की गयी है, तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यो के लिये उच्चाधिकारियो द्वारा समय -समय पर पुरस्कृत किया गया है।

श्री भगवान सिंह भर्ती से ही जनपद हरिद्वार नियुक्त रहे है।

*हेड कानि0 एम/टी श्री दिनेश चन्द्र भदूला का विवरण:-*

श्री दिनेश चन्द्र भदूला दिनांक 01.10.1984 को पुलिस विभाग में कानि0 के पद पर भर्ती हुये। श्री दिनेश चन्द्र भदूला को वरिष्ठता के आधार पर दिनांक 21.12.2016 को हे0कानि0 के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी है। ये मूल रूप से जनपद पौड़ी गढ़वाल के मूल निवासी है। इनके द्वारा पुलिस विभाग में 40 वर्ष 03 माह 30 दिवस की सेवा की गयी है, तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यो के लिये उच्चाधिकारियो द्वारा समय -समय पर पुरस्कृत किया गया है।

श्री दिनेश चन्द्र भदूला जनपद हरिद्वार के साथ ही जनपद सीतापुर, मुज्जफरनगर, मुरादाबाद एवं एटीसी हरिद्वार में भी नियुक्त रहे है।

*कानि0 1210 ना0पु0 श्री सुशील कुमार का विवरण:-*

श्री सुशील कुमार को दिनांक 20.04.2002 को पुलिस विभाग में कानि0 के पद पर भर्ती हुये । ये मूल रूप से जनपद मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश के मूल निवासी है। इनके द्वारा पुलिस विभाग में 22 वर्ष 09 माह की सेवा की गयी है, तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यो के लिये उच्चाधिकारियो द्वारा समय-समय पर पुरस्कृत किया गया है।

श्री सुशील कुमार जनपद हरिद्वार के साथ ही जनपद देहरादून एवं जीआरपी में भी नियुक्त रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *