Haridwar News Uttarakhand

पतंजलि फ़ूड पार्क में लगी आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया जा सका काबू

हरिद्वार। मंगलवार की देर रात्रि बाबा रामदेव की पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क प्राइवेट लिमिटेड पदार्था में अचानक भीषण आग लग गई, देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया, आग हर्बल फाइड पार्क के मसाला प्लांट में लगी थी और जिस समय आग लगी फैक्ट्री में कार्य नहीं हो रहा था, आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड की ओञ्च गाड़ियां मौके पर पहुंची जिन्होंने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया मगर तब तक मसाला फैक्ट्री जलकर रालह हो गयी थी ,बताया जा रहा है कि आग इतनी भयानक थी कि फैक्ट्री की छत तक गिर गयी
आग लाखों रुपए का सामान जला कर राख हो गया मगर गनीमत रही कि पास में नमकीन और पापड़ की फैक्ट्री भी थी अगर उन तक आग को पहुचने से रोकने में सफल रहे ,फियोहाल आग में नुकसान का आकलन नही हो पाया है पर लाखों का नुकसान होना माना जा रहा है ।
आपको बता दें कि पदार्था स्थित पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, यूनिट-3, जिसमें की पतंजलि के बड़े स्तर पर मसाले तैयार किए जाते हैं इस यूनिट में रात्रि करीब 2 बजे अचानक आग लग गई, सूखे मसाले होने के कारण आग ने देखते ही देखते पूरे प्लांट को अपनी जद में ले लिया और पूरा प्लांट धू-धू कर जल उठा। इस अग्निकांड में इस यूनिट को भारी नुकसान हुआ है आग की तपिश का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यूनिट की छत तपिश के चलते नीचे आ गिरी लेकिन किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ फैक्ट्री में भीषण आग लगने की सूचना पर सीएफओ हरिद्वार और अन्य अधिकारी भी भी मौके पर पहुंच गए थे।

सीएफओ नरेंद्र सिंह कुमार कुंवर का कहना है कि पतंजलि हर्बल एंड फूड पार्क में एक यूनिट जिसमें मसाला बनाया जाता है उसमें रात्रि में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी रात्रि करीब सवा 2 बजे उनको सूचना मिली और उनके द्वारा गाड़ियों का मूवमेंट करवाया गया जब वहां पर हमारे लोग पहुंचे थे उन्होंने बताया कि आग बहुत ज्यादा है तो वहां पर लगातार गाड़ियां भेजी गई ,मायापुर से तीन ,गाड़ी लक्सर से एक गाड़ी और सीआईएसएफ भेल से एक गाड़ी कुल 5 गाड़ियां आग बुझाने में लगाई गई और आग पर तुरंत काबू पा लिया गया ,जिस फैक्ट्री में आग लगी थी उसके पास में ही पापड़ बनाने की फैक्ट्री और नमकीन बनाने की फैक्ट्री थी जिनको आग से पूर्ण रूप से बचा लिया गया ,उन्होंने बताया कि इस घटना के सीसी फुटेज मंगाए गए हैं तब ही पता चल पाएगा कि आग लगने की वजह क्या थी, आग में काफी नुकसान हुआ है लेकिन कितना नुकसान हुआ है इस का अभी पता नहीं किया जा सकता लेकिन लाखों का नुकसान हुआ है, अभी तक तो शार्ट सर्किट ही आग लगने की वजह मानी जा रही है लेकिन जिस समय आग लगी उस समय फैक्ट्री में कार्य नहीं चल रहा था, सीसीटीवी फुटेज से पता चल पाएगा कि आग लगने की वजह क्या थी आग पर सुबह करीब 5 बजे काबू पा लिया गया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *