
जिला हरिद्वार की सभी क्रिकेट अकैडमीयों ने मिलकर हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट की क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हर ऐज ग्रुप का टूर्नामेंट आयोजन करने का फैसला लिया है, इस टूर्नामेंट के आयोजन से डिस्ट्रिक्ट के बच्चों को सारा साल ज्यादा से ज्यादा और उच्च श्रेणी की क्रिकेट खेलने को मिलेगी, सबसे पहले सीनियर बच्चों के टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जो की आज दिनांक 27-05-2025 से आरंभ हो रहा है, 1st हरिद्वार कप 2025 में जिले की कुल 19 टीमें हिस्सा ले रही है, हर एक टीम को कम से कम 18 मैच मिलेंगे, ये टूर्नामेंट लगभग दो महीने चलेगा।
1st हरिद्वार कप 2025 का पहला मैच आज एच. सी. सी ग्राउंड जमालपुर में के.एल.सी.ए और एस.एस.सी.ए के बीच खेला गया। के.एल.सी.ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 39.3 ओवर में 228 रन बनाए। टीम की तरफ़ से लवलीत तांगडी (गोपी) ने 112 रन और जोन्टि राणा ने 50 रन बनाए। एस.एस.सी.ए की तरफ़ से अंकुर नयन ने 3, कृष्णा राओ ने 2 व नवनीत सिंह सैनी, अर्णव चैहान और अनुज गिरी ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एस.एस.सी.ए की टीम 27.4 ओवर में 120 रन पर ऑल आउट हो गयी और यह मैच के.एल.सी.ए ने 108 रन से जीत लिया। एस.एस.सी.ए की तरफ़ से हर्षित यादव ने 30 और अक्षय राणा ने 27 रनों का योगदान दिया। के.एल.सी.ए की तरफ़ से लवलीत तांगडी, सुधांशु राणा, पर्व देशवाल ने 2-2 विकेट और शिवांश, देवराज और विशाल सिंह रावत ने 1-1 विकेट लिया।
संजीव चौधरी और संजय शर्मा द्वारा लवलीत तांगडी को मैन ऑफ द मैच और अंकुर नयन को फाइटर ऑफ द मैच दिआ गया। आज के मैच में सुभाष गुप्ता, सुनील तोमर, रोशन तांगडी और राजेश तांगडी उपस्थित रहे।
कल टूर्नामेंट का दूसरा मैच के.एल.सी.ए ग्राउन्ड जमालपुर में एच.सी.सी और 9T9 के बीच खेला जाएगा।