ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में आज श्रावणी पूर्णिमा पर यानी आज सुबह 30 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया जहां आज तड़के 3:00 बजे भद्रा काल शुरू होने से पहले भस्म आरती हुई और पुजारी परिवारजनों ने महिलाओं ने भगवान महाकाल को राखी बांधी। और इसके बाद बाबा को भगवान महाकाल को सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाकर आरती की गई। आरती के बाद भक्तों को दिनभर महाप्रसादी किया और भगवन से आशीर्वाद भी लिया ।
कहा जाता है जो लोग पूरे सावन व्रत करते है वो राखी पर लड्डुओं का भोग भस्म आरती करके यहां व्रत खोलते हैं इसलिए आज सवा लाख लड्डुओं ला पुजारियों ने भोग लगाया और व्रत खोला। इसलिए इस बार का महाभोग पं प्रदीप गुरु के परिवार की ओर से भक्तों के सहयोग से लगाया गया। महापर्व पर मंदिर में विशेष पुष्प सज्जा हुई।