Events Uttarakhand

ड्रोन प्रदेश बनाने की राह में पहला कदम , ऋषिकेश में खुला पहला ड्रोन ट्रेंनिग सेंटर

ऋषिकेश। प्रदेश का पहला ड्रोन ट्रेनग सेंटर स्थापित हुआ है। जिसका शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से किया है। युवाओं को आईटी क्षेत्र से जोड़ते हुए ड्रोन ट्रेनिंग दे कर रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए यह योजना मील का पत्थर साबित होगी।

शुक्रवार को ऋषिकेश में आईडीपीएल स्थित आईटीडीए कैल्क सेंटर में ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ हुआ। आईटीडीए की अपर निदेशक शशि सिंह कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंची। वहीं वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ किया। इस मौके पर आईटीडीए के निदेशक आईपीएस अमित सिन्हा ने वर्चुअल संबोधन में बताया कि प्रदेश में इस योजना के चलने से प्रदेश का युवा तकनीकी एवं प्रौद्योगिकी शिक्षा से जुड़कर रोजगार के अवसर सृजित कर सकता है। प्रदेश में भौगोलिक स्थिति के आधार पर अलग-अलग क्षेत्रों का ड्रोन के माध्यम से आकलन किया जा सकता है। वहीं ड्रोन ट्रेनिंग लेने वाले प्रत्येक युवा आने वाले समय में अपने लिए रोजगार के अवसर भी सृजित कर सकते हैं। ड्रोन उत्तराखंड के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के लिए भी महत्वपूर्ण जाना जाता है, जिसकी सहायता से बीते दिनों में भी दवाइयां या अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिए ड्रोन की महत्वपूर्ण भूमिका देखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *