Haridwar News Uttarakhand

मोरा तारा ज्वेलर्स पर हुई फायर और 50 लाख की रंगदारी के मामले में बिजनौर गैंग के पांच आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। शिवरात्रि के दिन हरिद्वार के मशहूर ज्वेलर्स मोरा तारा के मालिक पर हुए जानलेवा हमले और फोन पर ₹50 लाख की फिरौती मांगने के मामले का आज हरिद्वार पुलिस द्वारा खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है पांचों ही आरोपी उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के रहने वाले हैं पकड़े गए आरोपियों में मुख्य सरगना प्रदीप चौहान एक पढ़ा लिखा युवक है जो इंड्रस्ट्रीज केमिस्ट्री से एमएससी करने के बाद बैंक क्लर्क के रूप में भी कार्य कर चुका है।

शुक्रवार को ज्वालापुर कोतवाली में ज्वेलर्स मोरा तारा के मालिक निपुण मित्तल पर 26 जुलाई को हुए हमले और फोन पर उनसे 50 लाख रुपए की फिरौती मांगे जाने के मामले का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का सरगना प्रदीप चौहान एक पढ़ा लिखा व्यक्ति है जो की बैंक में क्लर्क की नौकरी भी कर चुका है और अपने अपराधिक गतिविधियों के कारण ही बैंक से निकाला जा चुका है प्रदीप चौहान एक शातिर किस्म का व्यक्ति है और जल्द पैसे कमाने के लालच में उसने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि प्रदीप चौहान के साथ उसके सहयोगी अपराधी सचिन प्रजापति कौशल कुमार अरुण कुमार और अंकुर कुमार सभी उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के रहने वाले हैं। राजस्व हरिद्वार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में प्रदीप चौहान पहले भी जेल जा चुका है और अन्य पकड़े गए आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है । पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपियों से घटना में प्रयुक्त कार, स्कूटी ओर 2 तमंचे भी बरामद करें है। मामले के खुलासे पर एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को 25000 रुपए इनाम की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *