Haridwar News Uttarakhand

मख्खन में फफूंद मामले में रिलायंस स्मार्ट पॉइंट पर खाद्य सुरक्षा विभाग के छापा

हरिद्वार। हरिद्वार में रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट से खरीदे गए मक्खन में फफूंद लगी होने की शिकायत मिलने पर आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रिलायंस पॉइंट पहुंचकर छापेमारी की और सैंपल को जांच के लिए हल्द्वानी भेजा है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने रिलायंस पॉइंट पर मिले सभी मख्खनो के पैकेट को सील करके जांच के लिए भेज दिया।

हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र स्थित रिलायंस पॉइंट पर उस समय हंगामा मच गया जब रिलायंस पॉइंट से सामान खरीद कर ले गए प्रशांत के अमूल मक्खन ने फुई लगी मिली। अपनी शिकायत लेकर रिलायंस पॉइंट पहुंचे प्रशांत कुमार द्वारा शिकायत करने पर स्टोर में रखे अन्य मख्खनो के पैकीटो में भी फुई लगी मिली। जिस पर प्रशांत द्वारा इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग को दी गई, जिसपर विभाग द्वारा रिलायंस के स्मार्ट पॉइंट पर छापेमारी की गई और वहाँ रखें गए मख्खनो के पैकीटो की सैम्पलिंग कर जांच के लिए भेज दिए गए। कार्यवाही के विषय मे अधिक बताते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग निरीक्षक कपिल देव का कहना था कि एडवोकेट प्रशांत द्वारा विभाग को सूचना दी गई थी कि उनके द्वारा खरीदे गए मक्खन में फुई लगी मिली है जिसके बाद विभाग द्वारा रिलायंस के स्मार्ट पॉइंट पर छापेमारी की गई और वहां रखे मख्खनो के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए है उन्होंने भी माना है कि रिलायंस पॉइंट द्वारा सही से रखरखाव ना करने के कारण ही इस प्रकार की कमी देखने में आ रही है और रिलायंस स्मार्ट पॉइंट को विभाग द्वारा संबंधित धाराओं में नोटिस दिया गया है। वही समझ में एडवोकेट प्रशांत का कहना है कि उनके द्वारा 1 दिन पूर्व अमूल मक्खन का पैकेट खरीदा गया था जिसको आज उनके परिवार द्वारा जब खोला गया उसमें फुई लगी मिलने पर उनके द्वारा खाद्य सुरक्षा विभाग को शिकायत की गई जिसके बाद विभाग द्वारा स्मार्ट पॉइंट पर छापेमारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *