
दो किमी पैदल चलकर शुक्रवार को टिहरी गढ़वाल के डीएम डॉ. आशीष चौहान दुर्गम क्षेत्र धोतिया तोक पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं जानीं। उन्होंने जल्द पक्का मार्ग बनाने के लिए धनराशि देने, क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से होम स्टे और योग केंद्र के लिए आवेदन करने को भी कहा।
शुक्रवार को टिहरी गढ़वाल के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने राजस्व ग्राम जोंक के धोतिया तोक का स्थलीय निरीक्षण किया। लक्ष्मणझूला से लगभग 2 किलोमीटर दूर स्थित इस क्षेत्र तक पहुंचने के लिए जिलाधिकारी ने आधे रास्ते की दूरी कच्चे सड़क मार्ग पर पैदल तय की। उसके बाद उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं।
डीएम ने कहा कि धोतिया के दो किलोमीटर लंबे कच्चे मोटर मार्ग के सुधार के लिए लोनिवि दुगड्डा को शीघ्र आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि यमकेश्वर क्षेत्र से सटा यह स्थान सैलानियों, ट्रेकिंग प्रेमियों एवं योग साधकों के लिए आकर्षण का केंद्र है।
इस दृष्टिकोण से वार्ड-1 में होम स्टे एवं पारंपरिक पहाड़ी शैली पर आधारित योग केंद्र की संभावनाओं को देखते हुए उन्होंने स्थानीय निवासियों से होम स्टे के लिए आवेदन आमंत्रित करने और योग केंद्र के लिए उपयुक्त स्थल चयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र तक अंडरग्राउंड विद्युत वायरिंग के लिए विद्युत विभाग द्वारा तैयार डीपीआर पर शीघ्र अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।
साथ ही, क्षेत्र चारों ओर से जंगल से घिरा होने एवं वन्यजीवों से संभावित खतरे को देखते हुए डीएम ने उरेडा विभाग को प्राथमिकता के आधार पर स्ट्रीट लाइट्स लगाने के निर्देश दिए। मौके पर उप जिलाधिकारी अनिल चन्याल, जिला होम्योपैथिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र पांडे, राजस्व उपनिरीक्षक संजय गुसाईं, स्थानीय निवासी वीरेंद्र सिंह बिष्ट, राकेश नेगी आदि मौजूद रहे।