देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अब सहकारिता मंत्री के आवास पर उवास करने की तैयारी कर रहे हैं दरअसल किसानों को खाद और यूरिया समय से नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते किसान नाराज हैं पूर्व सीएम हरीश रावत ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर राज्य का किसान खुशहाल नहीं होगा तो किस तरीके से राज्य उन्नति करेगा।। उन्होंने कहा कि सरकार को खुद अपनी स्थिति समझ लेनी चाहिए कि किसानों को समय से यूरिया और खाद ही नहीं मिल रही है तो वह कैसे किसानी कर पाएगा।। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट डाले जाने के बाद सहकारिता मंत्री धनसिंह रावत का उन्हें फोन आया था इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया की पर्याप्त मात्रा में खाद यूरिया की व्यवस्था है।। लेकिन अभी भी किसानों से बात करने पर पता चला है कि खाद और यूरिया के लिए अभी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
Related Articles
रुद्रप्रयाग जिले में चिकित्सा इकाइयों के विस्तार को सरकार की मंजूरी
रूद्रप्रयाग जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को राज्य सरकार ने मंजूरी प्रदान की है। जिसके तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उखीमठ तथा चोपता को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उच्चीकृत किया गया है। इसके अलावा ग्राम पंचायत काण्डई बच्छणस्यूं में नये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की भी स्वीकृति सरकार द्वारा दी गई है। जनपद में चिकित्सा […]
उत्तराखंड विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट 10 में को खुलेंगे
नितिन राणा विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष शुक्रवार 10 मई को प्रात:सात बजे खुलेंगे। तथा 5 मई को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भैरवनाथ जी की पूजा स़पन्न होगी। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी भोग मूर्ति 6 मई को पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री केदारनाथ धाम […]
फिर से पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं मायावती, आकाश का भी कद बढ़ा
राजधानी लखनऊ में आयोजित बसपा कार्यकारिणी की बैठक में मायावती को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है, और आकाश आनंद का कद भी बढ़ा है। उन्हें चार राज्यों का प्रभारी बनाया गया है। इस बैठक में मायावती को अगले पांच सालों के लिए पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है। गौरतलब है कि मायावती करीब बीते […]