Haridwar News Politics Uttarakhand

जिला पंचायत के शपथ ग्रहण को लगे पोस्टरों से गायब हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, गुटबाजी आई सामने

हरिद्वार। भले ही भाजपा लाख दावे कर ले कि भाजपा में किसी भी तरह की गुटबाजी नहीं है लेकिन हरिद्वार की कुछ तस्वीरें भाजपा की गुटबाजी को इस तरह प्रदर्शित कर रही है कि मानो एक दूसरे से एकतरफा बैर हो दरअसल आज हरिद्वार के भल्ला इंटर कॉलेज के मैदान पर जिला पंचायत अध्यक्ष समेत सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सम्मिलित होंगे जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है पूरे हरिद्वार में जिला पंचायत शपथ ग्रहण समारोह के पोस्टर लगाए गए हैं लेकिन भाजपा की अंदरूनी गुटबाजी उन पोस्टरों में साफ दिख रही है।

पोस्टर में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अमित चौहान ने पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व हरिद्वार ग्रामीण से विधायक स्वामी यतिस्वरानंद की तो बड़ी फोटो लगाकर उनका धन्यवाद किया हुआ है लेकिन पूरे पोस्टरों में लाख ढूंढने के बाद भी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे व मौजूदा हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक की तस्वीर कहीं पर भी देखने को नहीं मिल रही है बल्कि छोटे से लेकर बड़े सभी नेताओं की पोस्टरों में तस्वीर है लेकिन मदन कौशिक की तस्वीर या तो लगाना भूल गए हैं या फिर जानबूझकर नहीं लगाई गई है

दरअसल इन दिनों हरिद्वार में दो घुट काम कर रहे हैं एक गुट मदन कोशिक का है तो वहीं एक गुट स्वामी यतिस्वरानंद का है स्वामी यतिस्वरानंद इन दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खासम खास बने हुए हैं जिस कारण से उन्हें विधायक ना होने के बावजूद भी कई जिम्मेदारियां दी गई हैं जिसमें एक जिम्मेदारी थी कि हरिद्वार में जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को जीत दिलाना जिसमें वह सफल रहे ।

वही मदन कोशिक गुट इन दिनों काफी कमजोर दिखता नजर आ रहा है क्योंकि मौजूदा समय में ना तो मदन कोशिक के पास ना कोई विधायक के अलावा पद है और ना ही उनकी कैबिनेट या फिर सरकार में सही से फिलहाल पकड़ है जिस कारण मदन कौशिक को धीरे-धीरे करके दरकिनार किया जा रहा है।

मदन कौशिक का क्या है कहना::–

इस पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष से पूछने पर उनका कहना है कि इस विषय पर उनसे पूछने की बजाए जिन्होंने नही लगाई उनसे पूछा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *