हरिद्वार में निकाय नगर निगम के चुनाव का प्रचार प्रचार का सिलसिला बहुत तेजी दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है ।जैसे-जैसे मतदान की तारीख आगे आ रही है वैसे-वैसे प्रत्याशियों की दिल धड़कन और तेजी से बढ़ रही है
आज शाम वार्ड नंबर 22 के आर्य नगर राजीव नगर में भाजपा की प्रत्याशी सपना शर्मा की एक जनसभा का कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
कार्यक्रम में जैसे ही विधायक मदन कौशिक पंडाल के अंदर आए पंडाल में बैठे लोगों ने खड़े होकर फूलों से वर्षा कर दी और अपने विधायक के लिए विधायक हो तो ऐसा हो कि जिंदाबाद के नारे लगाकर जनता ने अपने लोकप्रिय विधायक मदन कोशिक स्वागत किया । तथा पूरा जनसभा पंडाल उत्साहित हो उठा ।
जनसभा पंडाल मे बैठे लोगों को देखकर विधायक मदन कौशिक देखकर बहुत हैरान हुए । कौशिक जी ने कहा कि मुझे यही उम्मीद थीआप लोग इतनी बड़ी संख्या में काटे हुए हैं इसलिए कि आप लोग वार्ड नंबर 22 से सपना शर्मा व मियर. प्रत्याशी किरण जैसल को भारी से भरी से विजय दिलाएंगे । विधायक ने कहा कि राजीव नगर कॉलोनी में लाल निशान लगाने वाले आते थे जो गरीबों को हमेशा डराते थे यह कॉलोनी टूटने वाली है और आखिर कहां गए वे लोग जो आप लोगों को डराते थे और आपसे वोट मांगते थे मदन कौशिक ने कहा कि राजीव नगर मेरा एक परिवार है आज आप देख रहे हैं पिछले 15 वर्ष से सपना शर्मा आपकी पार्षद है और वार्ड नंबर 22 आर्य नगर मे जो भी विकास हुआ है सड़के सीवर पानी की टंकी बिजली इत्यादि जो मूल सुविधाएं हैं वह सब भाजपा की देन है उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा गरीबों के हित में काम करती है ।भाजपा ने हमेशा गरीबों को गले लगाया है ।
भाजपा प्रत्याशी सपना शर्मा ने कहा कि आप सभी मेरे भाई बहन ही है मैं आप सभी मुझे पिछले 15 वर्षों से भली भांति से जानते है । आपसे निवेदन करती हूं की अपनी बहन को इस बार भी एकअधिक से अधिक वोट देकर रिकॉर्ड तोड़ मतो से विजय बनाएं तथा अपना आशीर्वाद दें ।
भाजपा मियर. प्रत्याशी किरण जैसल ने भी वार्ड नंबर 22 की। जनता से वोट देने के लिए अपील की जैसल ने कहा कि जो भी आपके रुके हुए कार्य हैं मैं पूरा करूंगी
कार्यक्रम में श्रीमती ज्योति वार्शनी प्रमिला चौहान सुषमा , लक्ष्मी गोयल आशा गर्ग, ज्योति सिंह, गरिमा कौशिक, शिवांगी शर्मा ,सोनिया राणा, श्रीमती गरिमा कौशिक काकुली, बेबी धीमान ,लक्ष्मी गोयल नीलम सैनी ममता सिसोदिया उमा चौहान आदि कार्यक्रम में संकड़ों मातृशक्ति महिला उपस्थित रही