Election 2022

घोटाले की सरकार है उत्तराखंड सरकार-राहुल गांधी

देश में प्रधानमंत्री नहीं राजा का राज है -बोले राहुल गांधी किच्छा /हरिद्वार धर्मनगरी हरिद्वार और किच्छा में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं को भी नसीहत दी. राहुल गांधी ने अपने नेताओं को कार्यकर्ताओं का ख्याल रखने की बात कही. साथ ही राहुल गांधी ने कहा उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार में जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, अगर उसने जनता और कार्यकर्ताओं के लिए आधी रात को भी दरवाजे बंद किए तो उसका अंजाम वह खुद भुगतेगा. उन्होंने कहा मैं इस बात का जनता को आश्वासन देता हूं कि मुख्यमंत्री जो भी बनेगा वह कार्यकर्ताओं और जनता की दिन-रात सुनेगा एवं सेवा करेगा. राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड की सरकार कुंभ घोटाले वाली सरकार है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन के नाम पर फर्जीवाड़ा किया और घोटाला किया राहुल गांधी आज किच्छा और हरिद्वार में वर्चुअल रैली कर रहे थे
राहुल गांधी ने कहा किसानों के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे किसान आंदोलन में मोदी सरकार की भूमिका पर उठाए तीखे सवाल
तराई के सिख किसानों के जज्बे की तारीफ कर उम्मीद जगा गए राहुल गांधी ने किसान आंदोलन के दौरान मोदी सरकार की नीति की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। किसान के बिना देश नहीं चल सकता। राहुल गांधी शनिवार को किच्छा में वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जनता का पैसा अपने उद्योगपति मित्रों को दे रहे हैं।
गोवा की तरह उत्त्तराखण्ड में न्याय योजना की घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार हर महीने सबसे गरीब व्यक्ति के खाते में पैसा डालेगी।
राहुल गांधी ने डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उस समय सरकार और किसानों के बीच एक पार्टनरशिप थी। किसानों के लिये दरवाजे खुले थे। यही कारण रहा कि किसानों की मांग को उचित ठहराते हुए दस दिन केअंदर 70 हजार करोड़ का कर्जा माफ कर दिया था।
राहुल ने कहा कि उस समय कुर्सी पर पीएम मनमोहन थे और आज राजा बैठे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि किसान ठंड, गर्मी बरसात व कोविड में सड़क पर खड़े थे लेकिन पीएम मोदी ने अपने आफिस में नहीं बुलाया। कोई बात नहीं की। लेकिन अडिग किसानों की जंग के बदौलत किसान बिल वापस लिए।
वर्चुअल रैली में राहुल गांधी ने जनता को नरेंद्र मोदी सरकार की घोषणा की याद दिलाते हुए 2 करोड़ रोजगार, काले धन की वापसी, प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए आने के वादे को लेकर भी तंज कसा। राहुल ने ईडी, सीबीआई, पेगासस के दुरुपयोग पर भी मोदी सरकार को घेरा।
राहुल गांधी ने कहा कि आज दो हिन्दुस्तान बन रहे हैं। एक जहाज,होटल व महंगी कार वाले अमीरों का और दूसरा किसान व मजदूरों का। राहुल गांधी ने कहा कि अमीर हिदुस्तान के 100 लोग कानून की परवाह नहीं करते हुए जमीन हड़प रहे हैं।
राहुल गांधी ने किसान आंदोलन व पीएम मोदी की भूमिका का उल्लेख करते हुए स्थानीय सिख किसान को कृषि कानूनों के खिलाफ जंग जीतने पर बधाई दी। साथ ही बहादुर सिख कौम की आजादी के आंदोलन में भूमिका को भी याद किया। और साफ कहा कि अंग्रेजों से जंग उद्योगपतियों ने नहीं बल्कि किसान व मजदूरों ने लड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *