Haridwar News Politics Uttarakhand

दक्षिणकाली मंदिर के दर्शन करने हरिद्वार पहुँचे महाराष्ट्र के राज्यपाल

हरिद्वार। महाराष्ट्र के राज्यपाल ओर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी आज हरिद्वार दौरे पर रहे जहाँ उन्होंने सबसे पहले जगतगुरू आश्रम पहुँच कर शांकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से शिष्टाचार भेंट की और उनका आशीर्वाद और उसके बाद सिद्ध पीठ दक्षिण काली मंदिर पहुँचे और माँ काली की पूजा अर्चना की इस दौरान निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर कैलाशनन्द गिरी से आशीर्वाद लिया। इस दौरान भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि वह साधु संतों का आशीर्वाद लेने आज हरिद्वार आए हैं और साधु संतों के आशीर्वाद से जो मुझे जिम्मेदारी मिली है वह ओर अच्छे से निभा पाऊंगा ।

इस दौरान निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी में कहा कि आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मां काली का आशीर्वाद लेने आश्रम में आए थे इस दौरान उनसे कई विषयों पर चर्चा हुई वहीं जहां आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के सानिध्य में सनातन धर्म की राह पर चल रहा है और देश की लगातार प्रगति हो रही है इस पर कोश्यारी जिसे काफी देर वार्ता चली । कैलाश गिरी ने कहा कि मुझे लगता है कि जिस तरह से महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर दोबारा सरकार बनाई है उसमें कहीं ना कहीं भगत सिंह कोश्यारी का बहुत बड़ा योगदान रहा है तभी यह संभव हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *