*ऊखीमठ में विधायक चैंपियनशिप ट्राफी का भव्य शुभारंभ*
*स्थानीय खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में सरकार का सराहनीय प्रयास: विधायक आशा नौटियाल*
युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग के संयुक्त समन्वय से खेल महाकुंभ 2025-26 के अंतर्गत ऊखीमठ में विधानसभा स्तरीय विधायक चैंपियनशिप ट्राफी का भव्य शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में झंडारोहण कर, प्रतिभागियों की सलामी लेते हुए एवं मशाल दौड़ के साथ किया गया।
यह प्रतियोगिता अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, ऊखीमठ के खेल मैदान में 7 से 10 जनवरी 2026 तक आयोजित की जा रही है। विधायक चैंपियनशिप ट्राफी का मुख्य उद्देश्य स्थानीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देना है। इससे पूर्व न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों ने विधानसभा स्तर की इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-14 एवं अंडर-19 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका वर्ग में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल एवं पिट्ठू जैसी विभिन्न खेल विधाओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक खेल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹500, द्वितीय पुरस्कार ₹400 एवं तृतीय पुरस्कार ₹300 निर्धारित किया गया है। साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी आगामी सांसद चैंपियनशिप ट्राफी में प्रतिभाग करेंगे, जिसके उपरांत उन्हें राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्राफी में प्रतिभाग का अवसर प्राप्त होगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल ने कहा कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीण एवं स्थानीय स्तर पर उभरती खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना है, ताकि वे राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेल सुविधाओं के विकास एवं खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। विधायक ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ऊखीमठ कुब्जा धर्मवान, नगर पंचायत अध्यक्ष गुप्तकाशी विशेश्वरी देवी, जिला पंचायत सदस्य अमित मैखंडी, सुबोध बगवाड़ी, प्रधान संगठन महामंत्री मदन भट्ट, जिला विकास अधिकारी अनिता पंवार, जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी, खंड विकास अधिकारी ऊखीमठ अनुष्का, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुमन जमालोकी, ज्येष्ठ प्रमुख राकेश नेगी, कनिष्ठ प्रमुख प्रदीप, हिंदू वाहिनी जिला अध्यक्ष रेखा रावत, क्रीड़ा समन्वयक शिव सिंह नेगी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक, खेल प्रशिक्षक एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
