काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुर में जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की गोली लगने से मौत हो गई,
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली की पुलिस 50 हजार के इनामी खनन माफिया जफर की तलाश में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख के यहां दबिश देने पहुंची थी. जो कि सिविल ड्रेस में थे जिनको ब्लॉक प्रमुख परिवार पहचान नही पाए कि ये कोन लोग है उनके परिवार द्वारा बतया गया है उसी को लेकर पूछताछ करने पर इस दौरान ज्येष्ठ प्रमुख और पुलिस टीम के बीच कहासुनी हो गई.बताया गया कि बात बढ़ने पर दोनों तरफ से फायरिंग और मारपीट शुरू हो गई, वही
आरोप इसी दारौन गोली लगने से जिसमें ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी गुरप्रीत कौर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई. इस पर उन्हें इलाज के लिए मुरादाबाद रोड एक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की खबर आग की तरह पूरे छेत्र में फैल गई और सेकड़ो लोगो ने फोरलेन हाइवे पर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के हाय हाय और मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे जाम से हाइवे पर कई किलो मीटर का जाम लग गया
डी आई जी कुमाऊँ नीलेश आनंद भरणे ने घटना को गम्भीर बताया है और कहा कि हमारी उत्तराखंड की पुलिस को बिना बताए और कुंडा पुलिस को साथ लिए कार्यबाही नही की ये बहुत गम्भीर विषय है और फिर पुलिस अभिरक्षा से भी फरार हुए है उसी के साथ गोली लगने से मौत होने पर 302 हत्या के मुकदमे सहित गम्भीर धाराओ में मुकदमा पंजीकृत हुआ है नाम न होने के कारण अज्ञात में मुकदमा दर्ज हुआ है और कई टीमें गठित कर जांच में लगा दी है।