गुरुवार को कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत सेक्टर 2 में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के बाद एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह बड़े एक्शन के मूड में है। घटना के खुलासे को लेकर गंभीर एसएसपी द्वारा कल देर रात सीआईयू एवं थाना पुलिस के चुनिंदा ऑफिसर के साथ घटना के विभिन्न एंगल को लेकर आयोजित बैठक में गहनतापूर्वक विचार विमर्श किया गया। जहां एक ओर बैठक में पहले से रवाना की गई पुलिस टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तो वहीं नई पुलिस टीमों का भी गठन/रवाना किया गया। कई घंटे चली बैठक में एसएसपी द्वारा उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को घटना के खुलासे हेतु स्पष्ट लहजे में 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। अन्यथा की स्थिति में कई पर गाज गिरनी तय है।
Related Articles
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विकास खंड अगस्त मुनि के कोठगी में नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास किया
नितिन राणा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को 20 करोड़ 44 लाख 16 हजार की लागत से विकास खंड अगस्त्यमुनि के कोठगी में बनने वाले नर्सिंग कॉलेज का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री ने बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारे नौनिहाल जीवन […]
हिमाचल चम्बा राष्ट्रीय लोक अदालत में परिवहन विभाग द्वारा लंबित चालान को मोबाइल मैसेज द्वारा सूचित किया जा रहा है आरटीओ
नितिन राणा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चम्बा ओंकार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में परिवहन विभाग द्वारा भी मामले प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों व मालिकों के लंबे समय से लंबित वाहन कर और चालान से संबंधित मामलों को लोक अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा। विभाग की ओर से संबंधित वाहन […]
कांवड़ मेले में इस बार भी डीजे प्रतिबंधित नहीं, 12 फीट से ऊंची कांवड़ नहीं ला सकेंगे, ड्रोन से होगी कांवड़ियों की निगरानी, बैठक में यात्रा को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
कांवड़ मेले में इस बार भी डीजे प्रतिबंधित नहीं रहेगा। बल्कि पुलिस इसे नियंत्रित करेगी। यात्रा के दौरान कोई भी 12 फीट से ऊंची कांवड़ नहीं ला सकेगा। ये प्रमुख निर्णय शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में हुई अंतरराज्यीय समन्वय बैठक में लिए गए। बैठक में सात राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान […]