Haridwar News Politics Uttarakhand

धामी सरकार को हरीश रावत ने बताया झूठ पुत्र

हरिद्वार। राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा के बाद कांग्रेस द्वारा हाथ से हाथ जोडो यात्रा का हरिद्वार में गंगा पूजन कर शुभारंभ किया गया। हरकी पैड़ी पर पूजन के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ओर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में इस यात्रा के माध्यम से हरिद्वार के बाजारों लोगों से जनसंपर्क किया गया। जिसके बाद हरिद्वार प्रेस क्लब में करण माहरा ओर हरीश रावत द्वारा यात्रा के संबंध में प्रेस वार्ता की गई। जिसमे हरीश रावत ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का मकसद कांग्रेस की 12 जोड़ों यात्रा का संदेश आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने का है ताकि 2024 के आम चुनाव में देश की राजनीति एक बड़ा बदलाव हो सके । 2023 मैं होने वाले कई राज्यों के चुनाव के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ध्यान 2024 में होने वाले आम चुनावों पर है और उनका मानना है कि अगर शीर्ष स्तर पर बदलाव होगा तो धीरे-धीरे राज्यों में भी बदलाव होना तय है।
वहीं उत्तराखंड में पहले यूकेएसएसएससी पेपर लीक और उसके बाद राज्य लोक सेवा आयोग में पटवारी परीक्षा पेपर लीक के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य लोक सेवा आयोग में जिस तरह की घटना हुई है उससे उत्तराखंड की प्रतिष्ठा पर आघात लगा है उन्होंने कहा कि लोक सेवा आयोग की घटना उत्तराखंड सरकार द्वारा यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले के उजागर होने के बाद मामले को दबाने के लिए किए गए प्रपंच के कारण घटित हुई है। उन्होंने यहां उस भाजपा नेता के नाम के उजागर करने की मांग की जिसकी सफर लोक सेवा आयोग मैं पकड़े गए आरोपियों ने पेपर लीक करने का काम किया।
इसके साथ ही हरीश रावत ने हरिद्वार से चुनाव लड़ने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि अब समय युवाओं का है और वे चाहेंगे कि पार्टी अब युवाओं को मौका दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *