Uncategorized

हरिद्वार कनखल राजघाट राधा कृष्ण मंदिर में जमकर खेली गई फूलों की होल होली

फूलों की होली में थिरके भक्त
देर रात तक डूबे रहे कृष्ण के भजनों में भक्त,
कनखल के राजघाट में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में फूलों की होली जमकर खेली गई और राधा कृष्ण के भजनों में लोग जमकर थिरके और देर रात तक कृष्ण के भजनों में भक्त लोग डूबे रहे। राधा कृष्ण मंदिर के परिसर में खाटू श्याम के दरबार में वृंदावन बरसाना की होली के गीत गाए गए। कृष्ण के भजनों में डूबे लोगों की भक्ति देखते ही बनती थी। खाटू श्याम के दरबार में इस अवसर पर हवन किया गया। और खाटू श्याम की आरती उतारी गई। दिल्ली से आई भजन गायको की टोली ने कृष्ण और होली से जुड़े कर्ण प्रिय ऐसे भजन गाए कि लोग मस्ती में झूम उठे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *