नितिन राणा
रामनगर। उत्तराखंड के प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) का एक वीडियो सामने आया है । वीडियो में दिख रहा है कि पहले वनराज यानी बाघ ने गजराज (हाथी ) पर पिछले से हमला करने का प्रयास (elephant and tiger fight) किया । लेकिन जैसे ही बाघ हमला करने के लिए आगे बढ़ा तभी हाथी घूम जाता और बाघ को दौड़ा देता है। ये वीडियो कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला रेंज का बताया जा रहा है । गौरतलब है कि बाघ पहले शिकार के लिए हिरणों के झुंड पीछे दौड़ रहा था, लेकिन बाघ हिरण का शिकार नहीं कर पाया है, आखिर में बाघ वहीं पर आराम से बैठ गया । तभी बाघ को एक टस्कर हाथी आता हुई दिखा, भूखे बाघ ने हाथी शिकार करने की कोशिश की लेकिन हाथी ने देर किए बिना बाघ पर ही हमला बोल दिया । हाथी का विकराल व आक्रोशित रूप को देखकर बाघ वहां से भागता नजर आया ।