Haridwar News Uttarakhand

प्रशासन द्वारा व्यापारियों के साथ अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न हुआ तो प्रदेश व्यापार मंडल करेगा मुख्यमंत्री से शिकायत

प्रशासन द्वारा व्यापारियों के साथ अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न हुआ तो प्रदेश व्यापार मंडल करेगा मुख्यमंत्री से शिकायत

हरिद्वार। आज प्रदेश व्यापार मण्डल की एक बैठक कनखल संतपूरा आश्रम में आहूत की गई बैठक में आवाहन किया गया की यदि इस बार प्रशासन ने अतिक्रमण के नाम पर व्यापारी का उत्पीड़न किया तो प्रदेश व्यापार मण्डल मुख्यमंत्री से मिलकर विरोध दर्ज कराएगा नहीं सुनी गई तो वो आंदोलन होगा जिसकी कल्पना भी प्रशासन ने नहीं की होगी कनखल हरिद्वार व ज्वालापुर के व्यापारी को बार बार अतिक्रमण के नाम पर सताना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

बैरक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा व्यापारी को हमेशा प्रशासन निशाने पर रखता है जब की कई नेताओ ने सरकारी कर्मचारियों ने व बाहर से आए हुए लोगो ने हरिद्वार में पार्किंगों मे भारी अतिक्रमण किया हुआ है और अनेक बार इस बारे में प्रशासन को अवगत भी कराया गया है पर आज तक उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है क्योंकि वहाँ से कई बड़े लोगों के घर चल रहे है चौधरी ने कहा की अब आर पार की लड़ाई होगी व्यापारी अब उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे अभियान कोई चले परेशान व्यापारी को किया जाता है अब ऐसा नहीं चलेगा हम अब सरकार तक जाएँगे और राज्य के मुखिया से पूछेंगे की हमारा क़सूर क्या है प्रदेश और देश के आर्थिक विकास की हम व्यापारी रीढ़ है और रीढ़ को तोड़ने का काम किया जा रहा है

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री सुमित अरोरा व महानगर अध्यक्ष सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट ने कहा की इस बार कोई भी उत्पीड़न का प्रयास किया गया तो व्यापारी वो आंदोलन खड़ा करेंगे जिसकी कल्पना भी प्रशासन ने नहीं की होगी हमारे साथ हमेशा ऐसा व्यवहार अब नहीं चलने दिया जाएगा प्रदेश व्यापार मण्डल व्यापारी होती के लिए हमेशा आगे खड़ा है

व्यापारी नेता पंकज सवन्नी व व्यापारी नेता योगेश भारद्वाज ने कहा की हर बार व्यापारी ही क्यों कारोना काल महाकुंभ या अतिक्रमण प्लास्टिक जीएसटी सब समय बस व्यापारी को सताया जाता है ये अब बर्दाश्त से बाहर हो गया है व्यापारी के सब्र का बाध अब टूट गया है अब ये सहन नहीं किया जाएगा और ज़रूरत पड़ी तो आंदोलन किया जाएगा

बैठक में मुख्य रूप से संत जगजीत शास्त्री,प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र चोटाला,दीपक गोनियाल,विमल सक्सेना,हेमंत कश्यप,अशोक गिरी,नवीन पंत,नरेश शर्मा,दिनेश धिमान,तीर्थ,अजय गोयल,मोहित जोशी,दिनेश कालरा आदि उपस्तिथ रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *