Uttarakhand

लेमन ग्रास प्रोडक्शन यूनिट की स्थापना पर महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

हरिद्वार।मुख्य विकास अधिकारी महोदया के निर्देशों के क्रम में, आज दिनांक 10 फरवरी 2025 को श्रद्धा सीएलएफ की महिलाओं के लिए प्रस्तावित लेमन ग्रास प्रोडक्शन यूनिट की स्थापना को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में खंड विकास अधिकारी (बहादराबाद) श्री मानस मित्तल, जिला परियोजना प्रबंधक (ग्रामोत्थान परियोजना) श्री संजय सक्सेना एवं वाई पी-केएम आईटी अमित सिंह ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के लिए उद्यमिता के नए अवसरों को बढ़ावा देना था।

महिलाओं के लिए लेमन ग्रास प्रोडक्शन यूनिट की स्थापना पर बैठक:-

बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी एवं जिला परियोजना प्रबंधक (ग्रामोत्थान परियोजना) ने की। इसमें श्रद्धा CLF से जुड़े ग्राम संगठन, स्वयं सहायता समूहों के पदाधिकारी, रीप परियोजना (REAP Project) के स्टाफ एवं श्रद्धा CLF स्टाफ ने भाग लिया।

बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि लेमन ग्रास एक औषधीय एवं सुगंधित पौधा है, जिसका तेल औद्योगिक रूप से कॉस्मेटिक, फार्मास्युटिकल और खाद्य उत्पादों में उपयोग किया जाता है। इस परियोजना के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार का अवसर मिलेगा और वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकेंगी।

लेमन ग्रास प्रोडक्शन यूनिट के लाभ:-

1. आर्थिक सशक्तिकरण – लेमन ग्रास की खेती और तेल निष्कर्षण से महिलाओं को सतत आय के अवसर मिलेंगे।

2. स्थानीय औद्योगिक विकास – यह यूनिट ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी।

3. तकनीकी प्रशिक्षण – महिलाओं को उत्पादन, प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और विपणन से जुड़ी आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण मिलेगा।

4. रोजगार के अवसर – इस यूनिट के माध्यम से महिलाओं के लिए नए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।

महिलाओं के चयन की प्रक्रिया:-

खंड विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम संगठनों और स्वयं सहायता समूहों की EC सदस्याएं अपने समूहों में इच्छुक महिलाओं की पहचान करेंगी। इसके आधार पर यूनिट में काम करने के लिए महिलाओं का चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि महिलाओं की रुचि, कौशल और उपलब्ध संसाधनों के आधार पर उन्हें उचित भूमिका मिले।

ग्रोथ सेंटर बहादराबाद का निरीक्षण एवं भविष्य की योजनाएं:-

बैठक के बाद, ग्रोथ सेंटर बहादराबाद का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने बताया कि ग्रोथ सेंटर को बहुउद्देशीय उद्यमिता केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां महिलाओं को कौशल विकास, उत्पादन, विपणन और स्वरोजगार के लिए आवश्यक संसाधन एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

इस परियोजना की सफलता के लिए CLF, ग्राम संगठन और स्वयं सहायता समूहों के बीच समन्वय आवश्यक होगा। यह पहल ग्रामीण महिलाओं को नई आजीविका के अवसर उपलब्ध कराने और उन्हें सफल उद्यमी बनाने में सहायक सिद्ध होगी।

ग्रोथ सेंटर बहादराबाद में लेमन ग्रास प्रोडक्शन यूनिट की स्थापना, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस परियोजना से महिलाओं को स्वरोजगार मिलेगा और स्थानीय औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। यह पहल सरकार की महिला सशक्तिकरण नीति के अनुरूप है और इसे शीघ्र लागू करने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *