*शासन के निर्देशों के अनुपालन में जन जन की सरकार जन जन के द्वार के तहत आयोजित होंगे बहुउद्देशीय शिविर*
*जिलाधिकारी के निर्देशानुसार न्याय पंचायतों ,ग्राम पंचायतों में जनपद वासियों के समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु कल से आयोजित होंगे बहुउद्देशीय शिविर*
*जिला स्तरीय अधिकारियों को आवंटित किए गए है न्याय पंचायतें ,ग्राम पंचायतें जिनके द्वारा सुनी जाएंगी क्षेत्रवासियों की समस्याएं*
*विकास खंड कार्यालय बहादराबाद और ब्लॉक नारसन में जूनियर हाई स्कूल में मुड़लाना ,विकास खंड खानपुर में आयोजित किए जाएंगे बहुउद्देशीय शिविर*
*विकास खंड बहादराबाद में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा बहुउद्देशीय शिविर।*
*हरिद्वार। शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद वासियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से जन जन की सरकार जन जन के द्वार अभियान के अंतर्गत न्याय पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है,जिसके सफल क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आदेश निर्गत करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किए गए है जिनके द्वारा क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए बहुउद्देशीय शिविर हेतु आवश्यक व्यवस्था कराई जाएगी।
आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी तथा विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को लाभवान्वित किया जाएगा। बहुउद्देशीय शिविर 17 दिसंबर से लेकर 45 दिनों तक आयोजित किए जाएंगे जो 30 जनवरी तक आयोजित होंगे।
दिनांक 17 दिसंबर को विकास खंड बहादराबाद तहसील हरिद्वार न्याय पंचायत बहादराबाद नोडल अधिकारी खंड विकास अधिकारी बहादराबाद होंगे तथा खंड विकास कार्यालय बहादराबाद में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जायेगा तथा नारसन ब्लॉक तहसील रुड़की न्याय पंचायत मुड़लाना नोडल अधिकारी जिला आबकारी अधिकारी तथा जूनियर हाई स्कूल मंडला में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जायेगा एवं विकास खंड खानपुर तहसील लक्सर न्याय पंचायत खानपुर नोडल अधिकारी खंड विकास अधिकारी खानपुर विकास खंड कार्यालय खानपुर में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जायेगा।
