Haridwar News Politics Uttarakhand

खन्ना नगर में हुए गोली काण्ड में पीड़ित दीपक को केस वापस करने की मिल रही धमकी, सुरक्षा की करी मांग

हरिद्वार। खादी ग्रामोद्योग सदस्य एवं भाजपा नेता दीपक टण्डन ने एक व्यक्ति के खिलाफ धमकी देने का मुकद्मा दर्ज कराया है। दीपक टण्डन ने बताया कि दो दिन पूर्व रात के समय एक व्यक्ति ने उन्हें घर से बाहर बुलाकर विष्णु अरोड़ा व अन्य के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकद्मे को वापस लेने के लिए धमकाया तथा मुकद्मा वापस नहीं लेने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। इस पर उन्होंने कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को तहरीर देकर आरोपी दिनेश के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया है। दीपक टण्डन ने बताया कि विष्णु अरोड़ा व उनके साथियों द्वारा उनके घर पर हमला तथा फायरिंग करने के बाद उनके द्वारा मुकद्मा दर्ज कराए जाने के बाद से ही उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। दीपक टण्डन ने कहा कि इससे वे और उनका पूरा भयभीत है। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन को उन्हें व उनके परिवार को सुरक्षा उपलब्ध करानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *