हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित यूपीसीएल के सब स्टेशन कार्यालय पर विजिलेंस की टीम द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई, जिसमें विजिलेंस में एसडीओ संदीप शर्मा को ₹20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
आपको बताते चलें कि हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 56 के पार्षद लोकेश पाल के भाई द्वारा क्षेत्र में मकान बनाया गया था। जिसमें बिजली के कनेक्शन की एवज में एसडीओ संदीप शर्मा द्वारा ₹20000 की रिश्वत मांगी जा रही थी, मामला पार्षद लोकेश पाल के पास पहुंचने पर उनके द्वारा एसडीओ को फोन किया गया, जिस पर एसडीओ ने लोकेश पाल को पार्षद होने के नाते ₹5000 की छूट देते हुए बिजली का कनेक्शन ₹15000 मैं करने की बात कही। पार्षद लोकेश पाल द्वारा मामले की सूचना देहरादून विजिलेंस को दिए जाने पर आज शनिवार को विजिलेंस की टीम ने यूपीसीएल के सब स्टेशन कार्यालय जगजीतपुर में छापेमारी की जहां एसडीओ संदीप शर्मा ₹20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। विजिलेंस टीम द्वारा एसडीओ संदीप शर्मा को देहरादून लेजाया गया।