हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि जातियां वर्ग विशेष बहुशाली राजाओं की देन है, सनातन परंपरा में केवल मानव जाति को प्रमुखता दी गई है। आदि गुरु शंकराचार्य ने जाति व्यवस्था का को नष्ट करने के लिए अखाड़ों की स्थापना की जिसमें आज के समय में सभी जाति के लोग सन्यास ग्रहण करते हैं और सनातन धर्म की रक्षा करते हैं भगवान ने केवल मानव जाति बनाई है कुछ बलशाली राजाओं ने अपने अनुसार समय-समय पर जाति वर्ग विशेष बनाकर मानव जाति को आपस में भिड़ा कर अपना राज्य अपना शासन सुरक्षित करने का काम किया लेकिन आज संपूर्ण भारत में जाति विशेष को कोई महत्व नहीं दिया जाता सब लोग आपस में एकता अखंडता और भाई चारे के साथ निवास करते हैं सब एक दूसरे के सुख दुख में भागीदारी करते हैं अब जाति व्यवस्था भारत में देखने को नहीं मिलती है जिसका संत समाज स्वागत करता है मनुष्य ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ रचना है। ईश्वर के लिए सभी मनुष्य एक समान हैं। समाज में कोई ऊंचा नीचा नहीं है। सभी एक समान हैं। सनातन धर्म संस्कृति में जातिगत भावना का कोई स्थान नहीं है। शबरी के झूठे बेर खाकर भगवान राम ने समाज को समरसता का संदेश दिया। सभी को भगवान राम के दिए संदेश को आत्मसात करना चाहिए। किसी के साथ भी भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। भेदभाव से समाज कमजोर होता है। सभी को एकजुट होकर देश के विकास में योगदान करना चाहिए। श्री महंत रविंद पुरी महाराज ने कहा कि अनादि काल में बाहुबली राजाओं ने जाति व्यवस्था को लागू करने का काम किया लेकिन भगवान श्रीराम ने जाति व्यवस्था से ऊपर उठकर माता शबरी के झूठे बेर खाए तो वही केवट से मित्रता धर्म निभाया तो वही सुग्रीव से अपनी मित्रता के परीक्षा दी।
Related Articles
कुंभ मेले का पहला नगर प्रवेश किया निरंजनी अखाड़े के रमता पंचो ने
हरिद्वार कुंभ मेले में संतों का पहला नगर प्रवेश निरंजनी पंचायती अखाड़े के रमता पंच द्वारा किया गया देश भर से हरिद्वार पहुंचे निरंजनी अखाड़े के साधु संतों का निरंजनी अखाड़े में भव्य स्वागत किया गया उसके बाद निरंजनी अखाड़े से रमता पंच और साधु संत बैंड बाजों के साथ शोभा यात्रा रूप में तुलसी […]
हिन्दू देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी पर बंसी धर भगत का विधानसभा से आप पार्टी ने मांग स्तीफा
U हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री बंशीधर भगत द्वारा हिंदू देवी देवताओं के बारे में की गई टिप्पणियों को अमर्यादित बताते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार करने और उन्हें विधानसभा की सदस्यता से बर्खास्त करने की मांग की है। गुरुवार को […]
बढ़ती सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी ने क्लास 1 से 12 तक के स्कूलों में घोषित किया अवकाश
हरिद्वार। प्रतीक जैन प्रभारी जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि निदेशक, भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून के ईमेल/फैक्स संदेश दिनांक 27.12.2022 द्वारा जानकारी दी गयी है कि दिनांक 27 से 31 दिसम्बर, 2022 तक जारी मौसम पूर्वानुमान में दिनांक 28 एवं 29 दिसम्बर, 2022 को उत्तराखण्ड राज्य के मैदानी क्षेत्रों विशेषकर ऊधमसिंहनगर व हरिद्वार जनपदों […]