देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने गढ़वाल दौरे से वापस लौटने के बाद चार धाम यात्रा के दौरान यात्रियों को हो रही असुविधा की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने चार धाम यात्रा को आनन-फानन में शुरू किया लेकिन तमाम तैयारियों को अधूरा ही छोड़ दिया गया है, धामों में लोगों के रहने की व्यवस्था नहीं है यही नहीं स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर बिजली और पानी की व्यवस्था भी चार धामों में नहीं की गई है इससे यात्रियों को खासी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
करन माहरा ने इस दौरान बताया कि राज्य सरकार परिसंपत्तियों के मामले पर खुद की वाहवाही करवा रही है लेकिन हकीकत यह है कि योगी आदित्यनाथ के सामने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने केंद्र के दबाव में घुटने टेक दिए और इसीलिए उत्तराखंड में कुंभ की जमीन को भी यूपी को देने का काम किया गया है।