Uttarakhand

राष्ट्रीय खेलो के दृष्टिगत रानीपुर पुलिस ने फिर चलाया बाहरी व्यक्तियो का सत्यापन अभियान

*कोतवाली रानीपुर*

*“मौके पर पुलिस ने कुल 80 बाहरी व्यक्तियो का किया सत्यापन”*

*“सत्यापन न कराने पर 05 मकान मालिकों पर ठोका 50,000/ रूपये का जुर्माना”*

एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार आपराधिक घटनाओ की रोकथाम एवं जनपद में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलो के दृष्टिगत कोतवाली रानीपुर पुलिस लगातार बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारो, घरेलू नौकरो, कबाडियो, मोटर मैकेनिको, गैराज में कार्य करने वाले व्यक्तियो एवं संदिग्धो के सत्यापन की कार्यवाही कर रही है, एवं जनता को सत्यापन कराने हेतु जागरूक किया जा रहा है।

उक्त अभियान के अनुपालन में आज दिनांक-02.02.2025 की प्रातः रानीपुर पुलिस की टीमों द्वारा रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत रामधाम कालोनी व सुमनगर क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों व घरेलू नौकरो, ठेली, फड वाले, कबाडियो, मोटर मैकेनिको आदि के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान कुल 80 बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारो का सत्यापन किया गया तथा बिना सत्यापन के किरायेदार, घरेलू नौकर व बाहरी व्यक्तियो को रखने पर 05 मकान मालिको के कुल ₹50,000/- के कोर्ट चालान किये गये।

*कार्यवाही का विवरण-*

1- कुल 05 कोर्ट चालान (धनराशि 50,000/-रू0)

*पुलिस टीम-*

1- प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी

2- उ0नि0 विकास रावत

3- उ0नि0 अर्जुन कुमार

4- कोतवाली रानीपुर पुलिस कर्मचारी गण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *