सुरक्षित याता यात के दृष्टिगत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में एन एच ए आई द्वारा हटाया गया हाईमाक्स विधुत पोल
सड़क सुरक्षा समिति की निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर दिये हाईमाक्स विधुत पोल हटाने के निर्देश
चण्डी चौक पर अब याता यात नहीं होगा बाधित
हरिद्वार। अतुल शर्मा प्रोजेक्ट मैनेजर एन एच ए आई ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को बाधित कर रहे पोल,होडिंग,यूनिपोल को जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जिला सड़क सुरक्षा समिति हरिद्वार, द्वारा सभी प्रकार के मार्गों पर यातायात को अवरुद्ध कर रहे, किसी भी प्रकार के साइन बोर्ड, होर्डिंग, यूनिपोल या अन्य किसी प्रकार के अवरोध को हटाए जाने के क्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा एवं श्रीमती नेहा झा के द्वारा चिन्हित हाई माक्स लाइट पोल, जो की चंडी चौक चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर हरिद्वार से नजीबाबाद जाने वाले यातायात को प्रभावित कर रहा था। जिससे दुर्घटना होने की संभावना हर समय बनी रहती थी। उस स्थान पर स्थापित हाईमाक्स विधुत पोल को हटाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए उनके नेतृत्व में एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण रुड़की के साइट इंजीनियर नवीन सिंह रावत, यातायात पुलिस, नगर निगम एवं अन्य के सहयोग से आज उक्त हाई मास्क लाइट के पॉल को चंडी चौक से हटा दिया गया है। साथ ही संबंधित टीम को निर्देशित कर उस पोल की फाउंडेशन को भी हटाने के साथ-साथ सड़क को स्मूथ करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे कि चंडी चौक पर अब बाधा रहित यातायात का संचालन निरंतर होता रहेगा एवं दुर्घटनाओं की आशंका भी शून्य होगी।
उन्होंने यह भी अवगत कराया कि चण्डी चौक चौराहे पर बनी रोटरी के चारों तरफ लगे पोस्टर बैनर को पैट्रोलिंग टीम द्वारा हटाया गया।

