Uttarakhand

उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर निकाय निर्वाचन की मतगणना के दृष्टिगत संबंधित विभागीय अधिकारियों को तैयारियां समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकार स्थानीय निकाय विनोद गोस्वामी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी योगेन्द्र सिंह द्वारा 25 जनवरी को प्रातः 08:00 बजे से स्थानीय नगर निकाय निर्वाचन की प्रारंभ होने वाली मतगणना के दृष्टिगत मतगणना स्थल के.एन.यू. राजकीय इण्टर कालेज का स्थलीय निरीक्षण करते हुए समस्त तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।

इसके उपरांत उपजिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना कार्मिकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 की शपथ भी दिलाई गयी व उन्हें निर्देश दिए कि मतगणना से संबंधित उन्हें जो भी प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं उसे भली भांति समझ ले, यदि कोई शंका है तो उसके समाधान हेतु आरओ/एआरओ से परामर्श ले। उन्होने कहा कि मतगणना को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न करना प्रत्येक मतगणना कार्मिक की जिम्मेदारी है। इसके अतिरिक्त उन्होंने समस्त मतगणना कार्मिकों को प्रातः 06:00 बजे मतगणना स्थल में उपस्थित रहने के निर्देश दिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *