मानसून अवधि में जलभराव व कावंड़ियों की बढ़ती भींड को देखते हुए जिलाधिकारी / अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण धीराज सिंह गर्बयाल ने जिले के सभी विद्यालयों में आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को होने वाली कठिनाई व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनहित में समस्त उच्च शिक्षण संस्थान यथा विश्वविद्यालय / राजकीय / शासकीय / अशासकीय अनुदानित / स्ववित्तपोषित एवं समस्त कोचिंग संस्थान में दिनांक 12 से 13 जुलाई, 2023 तक अवकाश घोषित किया जाता है। जिलाधिकारी / अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण राज सिंह गर्बयाल ने बताया कि जनपद हरिद्वार अन्तर्गत वर्तमान मानसून अवधि में भारतीय मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी चेतावनी एवं जनपद में हो रही लगातार वर्षा, जलभराव एवं बाढ की स्थिति के दृष्टिगत तथा वर्तमान कावड यात्रा चारधाम यात्रा के दौरान अत्याधिक भीड होने के फलस्वरूप दिन-प्रतिदिन कांवडियों के आवागमन बढ़ने के कारण मार्ग बन्द / डायवर्ट किया गया है। कांवड़ मेला के दौरान दिन-प्रतिदिन कांवडियों की बढ़ती भीड के मध्येनजर आवागमन मार्ग बन्द / डायवर्ट होने तथा कांवड मेला की चरम अवधि डाक कांवड श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दृष्टिगत विद्यालयों में आने-जाने वाले छात्र- छात्राओं को होने वाली कठिनाई व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनहित में समस्त उच्च शिक्षण संस्थान यथा विश्वविद्यालय / राजकीय / शासकीय / अशासकीय अनुदानित / स्ववित्तपोषित एवं समस्त कोचिंग संस्थान में दिनांक 12 से 13 जुलाई, 2023 तक अवकाश घोषित किया जाता है। इसके अतिरिक्त जिन शिक्षण संस्थान में कोई परीक्षा संचालित है तथा उसको टाला नहीं जा सकता है, वे यथावत खुले रहेगें। अतः आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
Related Articles
पूर्व सीएम हरीश रावत के उपवास पर सीएम धामी का पलटवार , कही ये बड़ी बात
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के दारा 6 अगस्त को सीएम आवास पर धरना दिये जाने के बयान पर जवाब देते हुये कहा है कि हरीश रावत जी वरिष्ठ नेता है वो जो फोन पर भी बात कह देंगें उसका हल हो जायेगा। उन्हें धरना देने […]
हरी इलायची के 5 बेहतरीन फायदे, ये दिक्कतें भी होंगी दूर, बता रहे हैं वैद्य दीपक कुमार
हार्ट रहता है दुरुस्त:-हरी इलायची को रोजाना अपनी डाइट में शामिल करने से आप दिल की बीमारी से बचे रह सकते हैं। बता दें कि एंटीऑक्सीडेंट तत्वों से भरपूर हरी इलायची हार्ट को दुरुस्त रखने में मदद करती है। इसके सेवन से हार्ट रिलेटेड प्रॉब्लम्स होने का रिस्क कम हो जाता है। ओरल हेल्थ को […]
कावंड़ मेले की तैयारियों को जांचने निकले जिलाधिकारी, दिगम्बर अखाड़े के अतिक्रमण पर हुए नाराज
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने सोमवार को आगामी कांवड़ मेला-2022 की अन्तिम तैयारियों के दृष्टिगत जटवाड़ा पुल से होते हुये बैरागी कैम्प तक चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया।जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय सर्वप्रथम जटवाड़ा पुल पहुंचे, जहां उन्होंने जटवाड़ा पुल घाट के पास बने शेड, पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय तथा भण्डारे […]