हरिद्वार। सरकारी सम्पतियों पर अवैध कब्जों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा स्पष्ट रूप से लेंड जिहाद पर कार्यवाही करने के आदेश दिए जाने का असर अब धर्मनगरी हरिद्वार में भी दिखने लगा है, जिला प्रशासन की तरफ से सबसे पहले बहादराबाद कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथ मॉल के सामने सिंचाई विभाग के पुराने निर्माण में अवैध रूप से कब्जा कर मजार बनाई गई थी जिसको आज जिला प्रशासन की टीम ने जिलाधिकारी के आदेश के बाद हटा दिया।
अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई मजार पर हुई कार्यवाही के जानकारी देते हुए एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि जैसा कि मुख्यमंत्री के आदेश है कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ओर जहाँ कही भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है तो उसे जल्द स्व जल्द मुक्त कराया जाएगा, इसी क्रम में जिलाधिकारी ने उक्त अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिए थे जिसके चलते सिचाई विभाग के पुराने कमरों में अवैध रूप से कब्जा कर बनाये गई मजार को कमरों सहित हटा दिया गया है।