Health

हार्ट रोगियों की बढ़ती संख्या चिंता की बातः डा-चंदोला

हरिद्वार। स्वामी विवेकानंद हैल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश चौरिटेबल हास्पिटल, जरूरतमंदों के लिये वरदान साबित हो रहा है। प्रतिदिन जहां बड़ी संख्या में जरूरतमंद चिकित्सा सुविधा के लिये पहुंच रहे हैं वहीं चिकित्सालय द्वारा समय-समय पर आयोजित होने वाले सुपर स्पेशलिटी कैंप मे ना सिर्फ धर्मनगरी हरिद्वार के ही अपितु आस-पास के जनपदों से भी लोग स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिये पहुंच रहे हैं।

सुपर स्पेशलिटी कैंप की जानकारी देते हुये चिकित्सालय के मेडिकल डायरेक्टर डा-संजय शाह ने बताया कैंप में अन्य दिनों की अपेक्षा स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिये आने वाले लोगों की संख्या अधिक होती है चूंकि कैंप में विशेषज्ञ चिकित्सकों को आमंत्रित किया जाता है। उन्होंने बताया कि रविवार को आयोजित सुपर स्पेशलिटी मेडिकल कैंप का शुभारंभ डा-ए-के- जैन (वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ) द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया।

कैंप में डा- राहुल चंदोला (हार्ट एवं लंग ट्रांसप्लांट सर्जन), डा- ऊषा (दंत रोग विशेषज्ञ), डा- सचिन गोयल (न्यूरो सर्जन), डा- संदीप बंसल (लेप्रोस्कोपिक सर्जन), डा- विजय त्यागी वरिष्ठ एनेस्थेटिस्ट, डा-तिस्ता शाह, डा- अशोक कुमार शर्मा (आयुर्वेदिक विशेषज्ञ) व डा- राहुल आहार (त्वचा रोग विशेषज्ञ) ने अपनी सेवाएं दी। कैंप में डा- संदीप बंसल व टीम द्वारा दो मेजर सर्जरी भी की गई।

सुपर स्पेशलिटी कैंप में विशेष रूप से भाग लेने पहुंचे डा-राहुल चंदोला फाउंडर चेयरमैन एवं चीफ कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, इंस्टीट्यूट आपॅफ़ हार्ट लंग्स डिजीज रिसर्च सैंटर (आईएचएलडी), नई दिल्ली ने बताया कि दिनों-दिन बदलती दिनचर्या व खानपान की वजह से दिल से संबंधित रोगियों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी होती जा रही है। हम लोग अपनी सेहत की ओर ध्यान कम दे पा रहे हैं, जो कि चिंता की बात है। उन्होंने समाजसेवा के क्षेत्र में स्वामी विवेकानंद हैल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश चौरिटेबल हास्पिटल द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि चिकित्सालय को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त किये जाने की आवश्यकता है जिससे धर्मनगरी में दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं, साधु-संतों के साथ ही निकटवर्ती क्षेत्रें के लोगों को भी आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सके।

चिकित्सालय के निदेशक कर्नल (डॉ) प्रवीण रेîóी ने जानकारी देते हुये बताया कि हाल ही हरिद्वार में सम्पन्न कांवड़ यात्र में भी चिकित्सालय द्वारा कांवड़ियों की सुविधार्थ सचल चिकित्सा टीम तैनात की गयी थी, पूरे यात्रकाल के दौरान प्रतिदिन लगभग चार हजार कांवड़ियों को प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गयी जिसकी कांवड़ियों के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा प्रशंसा की गयी।

चिकित्सालय की महाप्रबंधक सुश्री निधी धीमान ने बताया कि कैंप के दौरान दंत रोग विशेषज्ञ, आयुर्वेदिक विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट ने प्रतिदिन की भांति अपनी सेवाएं प्रदान की। कैंप में कुल 242 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *