खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान ने हड़कंप मचा दिया है।उनके बयान ने दोनों देशों के रिश्ते पर बुरा असर पड़ा है। कनाडा की ओर भारत जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवायजरी जारी किए होने के बाद,अब भारत ने जवाब दिया है।
विदेश मंत्रालय ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को निलंबित किया है। यह निलंबन अगले आदेश तक लागू है। कनाडा में भारतीय वीजा सेवाओं के पोर्टल पर एक नोटिस प्रकाशित हुआ है। इसमें भारतीय मिशन्स को संबोधित करते समय उन्होंने कहा कि परिचालन संबंधी कारणों से भारत का वीजा जारी करने की प्रक्रिया को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया है। लोगों को अपडेट्स के लिए वेबसाइट को देखते रहने को कहा गया है।