Uttarakhand

G20 में बांग्लादेश से भारत के तीन समझौते, पढ़े क्या-क्या ?

जी-20 बैठक से पहले ही भारत के साथ कई देशों के साथ रिश्ते बेहतर और गहरे होने का दौर शुरू हो गया है। जिनमें बांग्लादेश का भी शामिल हो गया है। जिसकी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बीते दिन शुक्रवार को पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक से शुरुआत कर दी है। दोनों देशों के सहयोग में विविधता लाने पर चर्चा हुई है। 

खबर ये भी है कि  भारत और बांग्लादेश के बीच तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर भी किए गए है।इनमें एक एमओयू दोनों देशों के बीच डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने से संबंधित है। 
विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक प्रेसरीलीज़ में लिखित है कि भारत के नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन (एनपीसीआई) और बांग्लादेश के बैंक के बीच डिजिटल पेमेंट ढांचे में सहयोग के लिए एमओयू पर पर साइन हुआ है। भारत में एनपीसीआई ही यूपीआई पेमेंट के ढांचे के लिए जिम्मेदार संस्था के तौर पर कमा करती है। भारत-बांग्लादेश के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम (सीईपी) 2023-25 पर भी हस्ताक्षर हुए। सांस्कृतिक विरासत को साझा करने का लक्ष्य रखा है, और तीसरा  एमओयू भारत के कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) और बांग्लादेश के कृषि अनुसंधान परिषद (बीएआरसी) के बीच कृषि क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए हुआ।  प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ सार्थक विचार-विमर्श किया। मोदी ने कहा, ‘‘पिछले नौ वर्षों में भारत-बांग्लादेश संबंधों में प्रगति बहुत सुखद रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *